ये है दुनिया में सबसे ज्यादा मुस्कुराने वाले देश

Credit : Canva

टॉप 5 मुस्कुराने वाले देश

टॉप 5 मुस्कुराने वाले देशगैलप इमोशनल रिपोर्ट 2023 के मुताबिक, ये हैं सबसे ज्यादा मुस्कुराने वाले देश: इंडोनेशिया, मैक्सिको, पराग्वे, फिलीपीन्स और विएतनाम है.

Credit : Canva

और भी मुस्कुराते देश

इनके अलावा, ये देश भी स्माइल में आगे हैं: ग्वाटेमाला, पनामा, एल सल्वाडोर, कोस्टा रिका और मलेशिया. दक्षिण-पूर्व एशिया और लैटिन अमेरिका के लोग मुस्कुराने में नंबर 1 है.

Credit : Canva

दक्षिण-पूर्व एशिया

खुशहाल देशों में फिनलैंड, डेनमार्क, आइसलैंड टॉप पर हैं. लेकिन सबसे ज्यादा मुस्कुराने वाले देश हैं इंडोनेशिया और पराग्वे. मुस्कुराहट और खुशी में फर्क है, पर स्माइल दिल को छू लेती है.

Credit : Canva

क्यों मुस्कुराते हैं ये लोग?

इंडोनेशिया, मैक्सिको जैसे देशों में लोग क्यों हंसते हैं? तो उनकी वजह है कल्चर, फैमिली, और दोस्ती की भावना. इन देशों में लोग एक-दूसरे के साथ मिलकर, पॉज़िटिव रहते हैं.

Credit : Canva

मुस्कुरा कर मिलें

इन देशों में लोग सामूहिक जीवन जीते हैं. दोस्ती, सहयोग, और मिलनसारिता उनकी आदत में शामिल है. सिखाया जाता है- मिलें तो मुस्कुरा कर मिलें!.'

Credit : Canva

छोटी बातों में खुशी

इन देशों में मुश्किलें कम नहीं, पर लोग छोटी बातों में खुशी ढूंढ लेते हैं. इंडोनेशिया, वियतनाम में परिवार और शांति का माहौल तनाव कम करता है. उनकी खुशमिजाज कल्चर उन्हें दुनिया में सबसे ज्यादा मुस्कुराने वाला बनाती है!

Credit : Canva

स्माइल के पीछे का साइंस

सुबह मुस्कुराने से मूड, हेल्थ, और दिमाग पर अच्छा असर पड़ता है. साइंस कहती है- स्माइल से डोपामिन, सेरोटोनिन जैसे 'खुशी के रसायन' निकलते हैं. तनाव कम, मूड बेहतर, और दिल की सेहत अच्छी होती है!

Credit : Canva

शीशे में मुस्कुराएं

सुबह 5 सेकंड शीशे में मुस्कुराने से तनाव और डिप्रेशन कम हो सकता है. मुस्कान असली हो या नकली, दोनों ही दिमाग को खुशी का सिग्नल देती हैं. मुस्कुराने से सामाजिक रिश्ते मजबूत और जिंदगी लंबी होती है!

Credit : Canva

मुस्कान से लंबी जिंदगी

रिसर्च कहती है कि ज्यादा मुस्कुराने वाले लोग 7-10 साल ज्यादा जीते हैं! मुस्कान तनाव कम करती है, इम्यून सिस्टम को मजबूत करती है. तो आज से मुस्कुराना शुरू करें, जिंदगी को और खुशहाल बनाएं!

Credit : Canva
More Stories