December 11, 2025
14 मई 1939 को पेरू में सिर्फ 5 साल 7 महीने और 21 दिन की एक बच्ची ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. उसका नाम था लीना मेडिना. यह आज तक की सबसे कम उम्र की प्रमाणित मां का विश्व रिकॉर्ड है.
लीना मेडिना का जन्म 23 सितंबर 1933 को पेरू के एंडीज़ पहाड़ों के एक गरीब गांव में हुआ था. जब वह 5 साल की हुई तो उसके पेट में असामान्य सूजन दिखी. परिवार ने उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया. डॉक्टरों को लगा कि यह ट्यूमर है. लेकिन एक्स-रे ने सबको हैरान कर दिया पेट में 7 महीने का भ्रूण था.
लीना को सिर्फ 8 महीने की उम्र में पहली पीरियड्स हुए थे. 2 साल 8 महीने में उसके ब्रेस्ट विकसित हो गए थे. 4 साल की उम्र तक उसके शरीर में पूरी तरह ओव्यूलेशन शुरू हो चुका था. यह दुर्लभ स्थिति 'प्रिकोशियस प्यूबर्टी' कहलाती है. कुछ मामलों में मस्तिष्क की समस्या या हार्मोनल ट्यूमर इसका कारण होता है.
सीज़ेरियन ऑपरेशन से लीना ने 2.7 किलो के स्वस्थ लड़के को जन्म दिया. बच्चे का नाम रखा गया गेरार्डो. ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर थे गेरार्डो लोज़ाडा. दुनिया भर के अखबारों में खबर छपी. अमेरिकी डॉक्टरों ने भी लीना के मेडिकल रिकॉर्ड्स की जांच की और पुष्टि की कोई धोखा नहीं है.
पुलिस ने लीना के पिता को गिरफ्तार किया, उन पर बलात्कार का आरोप लगा. लेकिन ठोस सबूत न मिलने से उन्हें रिहा कर दिया गया. लीना ने कभी नहीं बताया कि उसके साथ क्या हुआ. 1930 के दशक में पेरू में फोरेंसिक सुविधाएं बहुत सीमित थी. आज भी यह रहस्य अनसुलझा है.
लीना ने गेरार्डो को अपना छोटा भाई बताकर बड़ा किया. परिवार ने कभी सच नहीं बताया. गेरार्डो को 10 साल की उम्र में पता चला कि लीना उसकी मां है. वह डॉ. लोज़ाडा के क्लिनिक में सचिव बनी. बाद में उन्होंने राउल जुराडो से शादी की और 1972 में दूसरा बेटा हुआ.
गेरार्डो की 1979 में 40 साल की उम्र में हड्डी के कैंसर से मृत्यु हो गई. 2002 में रॉयटर्स ने लीना से बात की वे लीमा के गरीब इलाके 'लिटिल शिकागो' में रह रही थी. उसके बाद उनका कोई पता नहीं. आज भी यह पता नहीं कि लीना जीवित हैं या नहीं.