October 14, 2025
वीडियो में एर्दोआन मेलोनी का मुस्कुराते हुए स्वागत करते हैं और कहते हैं, 'मैंने तुम्हें विमान से उतरते देखा, तुम बहुत अच्छी लग रही थीं…लेकिन मुझे तुम्हारी स्मोकिंग छुड़वानी होगी.'
एर्दोआन की बात सुनकर मेलोनी मुस्कुराईं और बोलीं, “मुझे पता है, पता है… मैं किसी को मारना नहीं चाहती.” इस जवाब पर वहां मौजूद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी ज़ोर से हंस पड़े.
पास खड़े मैक्रों ने हंसते हुए कहा, 'यह असंभव है!' जिस पर माहौल और भी हल्का-फुल्का हो गया.
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खूब शेयर किया जा रहा है. कुछ यूज़र्स इसे “शिखर सम्मेलन का सबसे हल्का पल” बता रहे हैं, तो कुछ इसे “डिप्लोमैटिक ह्यूमर का बेस्ट उदाहरण” कह रहे हैं.
इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने पहले दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 13 साल पहले स्मोकिंग छोड़ दी थी, लेकिन तनावपूर्ण दौर के बाद दोबारा शुरू कर दी.