देखिए एपस्टीन फाइल्स का 'नंगा' सच! मसाज के बहाने अय्याशी की तस्वीरों में कौन-कौन?

Credit : Social Media

क्या हैं ‘एपस्टीन फाइल्स’ और क्यों मचा बवाल?

‘एपस्टीन फाइल्स’ दरअसल जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी जांच के वे दस्तावेज हैं, जिनमें उसकी निजी डायरी, संपर्क सूची, यात्रा रिकॉर्ड, तस्वीरें और अन्य फाइलें शामिल हैं. इन दस्तावेजों में कई नामी हस्तियों का जिक्र सामने आने से विवाद और गहरा गया है.

Credit : Social media

अमेरिकी न्याय विभाग ने क्या जारी किया?

अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने एपस्टीन केस से जुड़े हजारों दस्तावेज जारी किए हैं, लेकिन इन्हें भारी रूप से रेडैक्ट किया गया है. यानी कई नाम, चेहरे और अहम जानकारियां काले स्याह बॉक्स में छुपा दी गई हैं. यही वजह है कि लोग इसे अधूरा खुलासा बता रहे हैं.

Credit : Social Media

पीड़ितों में नाराज़गी क्यों?

कई पीड़ितों ने कहा कि जारी दस्तावेजों में उन्हें अपने ही मामलों से जुड़ी ठोस जानकारी नहीं मिल पाई. उनका आरोप है कि कानून के जरिए सभी फाइल्स सार्वजनिक करने की मांग के बावजूद पूरी सच्चाई सामने नहीं लाई गई.

Credit : Social media

बिल क्लिंटन का नाम क्यों चर्चा में है?

जारी दस्तावेजों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की कई तस्वीरें शामिल हैं. एक फोटो में वह हॉट टब में बैठे नजर आते हैं, जबकि सामने बैठे व्यक्ति का चेहरा रेडैक्ट किया गया है. क्लिंटन के प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए कहा कि मौजूदा प्रशासन “आने वाले खुलासों से खुद को बचा रहा है.”

Credit : Social Media

केविन स्पेसी और एपस्टीन का कनेक्शन

एक अन्य तस्वीर में बिल क्लिंटन, उनके पूर्व सलाहकार डग बैंड और हॉलीवुड अभिनेता केविन स्पेसी लंदन में साथ नजर आते हैं. बताया जाता है कि यह फोटो 2002 की है, जब क्लिंटन एपस्टीन के निजी जेट से अफ्रीका की यात्रा पर गए थे. स्पेसी से जुड़े सूत्रों ने कहा, “हम फाइल्स जारी होने से खुश हैं,” और यह भी जोड़ा कि एपस्टीन का विमान होना “बेमतलब” है.

Credit : Social media

माइकल जैक्सन की फोटो ने क्यों बढ़ाई हलचल?

जारी फाइल्स में एक तस्वीर पॉप स्टार माइकल जैक्सन की भी है, जिसमें वह जेफ्री एपस्टीन के साथ खड़े नजर आते हैं. दोनों एक ऐसी पेंटिंग के सामने खड़े दिखते हैं, जिसमें एक नग्न महिला प्रतीत होती है. यह साफ नहीं हो पाया है कि यह तस्वीर कब और कहां की है. माइकल जैक्सन का 2009 में निधन हो चुका है.

Credit : Social Media

क्या इन तस्वीरों से अपराध साबित होता है?

विशेषज्ञों का कहना है कि सिर्फ एक साथ तस्वीर में दिखना किसी अपराध का सबूत नहीं होता. खुद जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि “None of the released images depicts sexual activity”, यानी किसी भी तस्वीर में यौन अपराध का सीधा प्रमाण नहीं है.

Credit : Social Media
More Stories