राहुल गांधी ने क्यों साधा RSS चीफ पर निशाना? कहा- दूसरे देश में होते तो अरेस्ट हो जाते

राहुल गांधी ने कहा कि मोहन भागवत का कहना है कि पंजाब, कश्मीर और उत्तर-पूर्व में हमारे कार्यकर्ताओं की जान गई, जो न सिर्फ संविधान का बल्कि हमारे मूल्यों का भी उल्लंघन करता है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत का दृष्टिकोण पश्चिमी विचारधारा से अलग है, जो खुद को समझने पर केंद्रित है, जबकि पश्चिम बाहरी दुनिया पर ध्यान केंद्रित करता है.;

( Image Source:  x/RahulGandhi )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 15 Jan 2025 2:01 PM IST

कांग्रेस हमेशा से ही आरएसएस पर निशाना साधती रही है. अब कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्षी नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस की नई बिल्डिंग के उद्घाटन के समय मोहन भागवत के संविधान पर दिए गए बयान पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि मोहन भागवत का बयान संविधान पर सीधा हमला था. उनका यह कहना कि संविधान हमारी स्वतंत्रता का प्रतीक नहीं है, पूरी तरह गलत है.

राहुल गांधी ने कहा कि मोहन भागवत का कहना है कि पंजाब, कश्मीर और उत्तर-पूर्व में हमारे कार्यकर्ताओं की जान गई, जो न सिर्फ संविधान का बल्कि हमारे मूल्यों का भी उल्लंघन करता है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत का दृष्टिकोण पश्चिमी विचारधारा से अलग है, जो खुद को समझने पर केंद्रित है, जबकि पश्चिम बाहरी दुनिया पर ध्यान केंद्रित करता है.

दूसरे देश हो जाती गिरफ़्तारी

राहुल गांधी ने मोहन भागवत के बयान को देशद्रोह बताया और कहा कि भागवत को यह साहस कैसे होता है कि वह हर 2-3 दिन में स्वतंत्रता संग्राम और संविधान के बारे में अपनी राय दें. उनका यह कहना कि संविधान और स्वतंत्रता संग्राम अवैध थे, यह एक गंभीर अपराध है. यह बयान हमारे देश की स्वतंत्रता और हर भारतीय का अपमान है. अगर यह बयान किसी अन्य देश में दिया जाता, तो भागवत को गिरफ्तार कर लिया जाता और न्यायिक कार्रवाई की जाती. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम इस तरह की निरर्थक बातें रोकें, जो कुछ लोग बिना सोचे-समझे सार्वजनिक रूप से कहते हैं.

इस विचारधारा के खिलाफ खड़े हों

राहुल गांधी ने मोहन भागवत के बयान को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के खिलाफ भी बताया और कहा कि इस प्रकार के बयान से भागवत देश के इतिहास और धरोहर का अपमान कर रहे हैं. गांधी ने इस मुद्दे को उठाते हुए देशवासियों से अपील की कि हमें इस विचारधारा को न केवल नकारना चाहिए, बल्कि इसके खिलाफ खड़ा भी होना चाहिए.

हमेशा संविधान के रास्ते पर चलती है कांग्रेस

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा संविधान और इसके मूल्यों के लिए खड़ी रही है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस का दृष्टिकोण संविधान को लेकर स्पष्ट है और पार्टी इसके मूल्यों का पालन करते हुए देश की सेवा करती है. राहुल गांधी ने कहा कि हमारा दृष्टिकोण और संविधान का दृष्टिकोण एक विचारधारा है, जिसे हम हमेशा मानते आए हैं और आगे भी बनाए रखेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा संविधान के रास्ते पर चलती है और उसी दिशा में अपने कार्यों को आगे बढ़ाती है.

Similar News