Begin typing your search...

कांग्रेस का नया मुख्यालय क्या खोलेगा किस्मत का ताला? BJP हेडक्वार्टर से महज 500 मीटर की है दूरी

Congress New Headquarters: सोनिया गांधी ने कांग्रेस के नए मुख्यालय 'इंदिरा भवन' का उद्घाटन किया. इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहे. पार्टी का नया मुख्यालय कोटला रोड पर स्थित है.

कांग्रेस का नया मुख्यालय क्या खोलेगा किस्मत का ताला?  BJP हेडक्वार्टर से महज 500 मीटर की है दूरी
X
Indira Gandhi Bhawan
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 15 Jan 2025 1:15 PM IST

Congress New Headquarter: कांग्रेस आज से अपने नए मुख्यालय से पार्टी के ऑफिशियल वर्क का संचालन करेगी. पार्टी का ये नया मुख्यालय 9A कोटला रोड पर स्थित है. पार्टी पिछले 47 सालों से 24, अकबर रोड पर स्थित अपने मुख्यालय से काम कर रही थी.

पार्टी के संचालन का नया ठिकाना अब कोटला रोड स्थित 'इंदिरा गांधी भवन' होगा, जो बीजेपी के मुख्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर है. सत्ता में वापसी के लिए लालायित कांग्रेस के लिए नया मुख्यालय शायद पार्टी के कार्यकर्ताओं से लेकर नेताओं तक के लिए जोश से भरा होगा.

काम करने के बदलेंगे तौर-तरीके

कांग्रेस का ये नया मुख्यालय 5 मंजिला है, जो हाईटेक सुविधाओं से लैस है. बिल्डींग को पूरी तरह से कॉरपोरेट स्टाइल में बनाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, यहां से पूरे देश को कार्यकर्ताओं को ग्राउंड लेवल पर मैनेज किया जा सकता है, जिससे चुनाव में बढ़ते टेक सुविधाओं का फायदा उठाया जा सके. फोन कॉल्स के लिए एक अलग व्यवस्था की गई है, जिससे चुनाव के दौरान डायरेक्ट कनेक्टिविटी बनाई जा सके.

'इंदिरा गांधी भवन' से बदलेगी कांग्रेस की किस्मत?

'इंदिरा गांधी भवन' में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के 3 बड़े दफ्तर हैं. पार्टी में हर एक विभाग के लिए अलग कैबिन बनाए गए हैं. टीवी डिबेट के लिए छोटे-छोटे साउंड प्रूफ चैंबर हैं और वहीं पत्रकारों को बैठने की जगह है.

नए मुख्यालय में शिफ्ट होने के साथ ही पार्टी आने वाले चुनाव में मोर्चा संभालने के लिए पूरी तैयार है. अब देखना ये है कि हाईटेक सुविधाओं से लैस इस मुख्यलय के जरिए अपनी किस्मत का ताला खोल पाती है या नहीं? AICC का मुख्यालय पहली बार 1946 में दिल्ली आया था, जब ब्रिटेन से भारत में सत्ता ट्रांसफर के समय जेबी कृपलानी पार्टी अध्यक्ष थे.

India News
अगला लेख