कौन थे ट्रैवल व्लॉगर Anunay Sood? फोर्ब्स इंडिया टॉप लिस्ट में रहे तीन साल तक शामिल; अचानक निधन से टूटे उनके फ़ॉलोअर्स

उनकी मेहनत और टैलेंट की वजह से उन्हें लगातार तीन साल 2022, 2023 और 2024 में फोर्ब्स इंडिया की 'टॉप 100 डिजिटल स्टार्स' की लिस्ट में जगह मिली. फोर्ब्स के मुताबिक, फॉलोअर्स दुबई में रहकर फ़ोटोग्राफ़ी करते थे और इंस्टाग्राम पर अपनी यात्राओं की झलकियां डालना शुरू किया था.;

( Image Source:  Instagram : anunaysood )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 6 Nov 2025 11:09 AM IST

दुबई में रहने वाले मशहूर ट्रैवल व्लॉगर और फ़ोटोग्राफ़र अनुनय सूद (Anunay Sood) का सिर्फ़ 32 साल की छोटी उम्र में दुखद निधन हो गया है. यह दर्दनाक खबर उनके परिवार ने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर की है. अभी तक उनकी मौत की असली वजह का पता नहीं चल सका है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी आखिरी पोस्ट्स बताती हैं कि निधन से कुछ समय पहले वे अमेरिका के मशहूर शहर लास वेगास में थे. वहां वे घूमने-फिरने और मज़े करने गए थे. 

परिवार ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी, जिसमें कहा गया, 'हम बहुत दुख और अफ़सोस के साथ आपको बताना चाहते हैं कि हमारे प्यारे अनुनय सूद अब हमारे बीच नहीं रहे. इस मुश्किल और दर्द भरे समय में हम आपसे गुज़ारिश करते हैं कि हमारी निजता का सम्मान करें और समझदारी दिखाएं. कृपया उनके घर या निजी जगहों पर इकट्ठा न हों. हम आपसे विनम्रता से अनुरोध करते हैं कि अनुनय के परिवार, दोस्तों और प्रियजनों को अपनी दुआओं और अच्छे विचारों में याद रखें। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.' 

आख़िर थे कौन अनुनय सूद?

अनुनय सूद एक बहुत पॉपुलर ट्रैवल इन्फ्लुएंसर, फ़ोटोग्राफ़र और कंटेंट क्रिएटर थे. उनके इंस्टाग्राम पर 14 लाख से भी ज़्यादा फ़ॉलोअर्स थे, जबकि यूट्यूब चैनल पर 3.8 लाख सब्सक्राइबर्स जुड़े हुए थे. वे अपनी ख़ूबसूरत यात्रा की तस्वीरों, वीडियोज़ और व्लॉग्स के लिए पूरी दुनिया में मशहूर थे. अनुनय ने अब तक दुनिया के 195 देशों में से 46 देशों की सैर की थी और हर जगह की अनोखी कहानियां अपने फ़ॉलोअर्स के साथ साझा करते थे. 

'टॉप 100 डिजिटल स्टार्स' लिस्ट में थे शामिल  

उनकी मेहनत और टैलेंट की वजह से उन्हें लगातार तीन साल 2022, 2023 और 2024 में फोर्ब्स इंडिया की 'टॉप 100 डिजिटल स्टार्स' की लिस्ट में जगह मिली. फोर्ब्स के मुताबिक, फॉलोअर्स दुबई में रहकर फ़ोटोग्राफ़ी करते थे और इंस्टाग्राम पर अपनी यात्राओं की झलकियां डालना शुरू किया था. उनके बायो से पता चलता है कि उनकी खुद की एक मार्केटिंग एजेंसी भी थी. वे कई बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ काम कर चुके थे, जैसे स्विट्जरलैंड टूरिज्म, विजिट सऊदी अरबिया, न्यूजीलैंड टूरिज्म बोर्ड, मोबाइल ब्रांड ओप्पो और टेलीकॉम कंपनी एयरटेल। इन ब्रांड्स के लिए वे प्रमोशनल कैंपेन भी चलाते थे. 

फ़ॉलोअर्स के इमोशनल मैसेज की बाढ़

परिवार का आधिकारिक बयान आते ही सोशल मीडिया पर अनुनय के फ़ॉलोअर्स और चाहने वालों ने शोक की लहर दौड़ा दी. हर तरफ़ दुख भरे मैसेज आने लगे. एक इंस्टाग्राम यूज़र ने लिखा, 'भाई, आपकी आत्मा को शांति मिले. कल रात जब पता चला, तब से यकीन ही नहीं हो रहा. आप बहुत याद आएंगे.' दूसरे ने लिखा, 'काश यह सच न होता भगवान आपकी आत्मा को शांति दें.' एक और फ़ॉलोअर ने कहा, 'आपकी आत्मा को शांति मिले भाई. आपके व्लॉग्स, आपका विज़न और आपकी स्माइल हमेशा याद रहेगी. काश यह सपना होता मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा.'

अनुनय की आख़िरी पोस्ट और व्लॉग

ट्रेवलिंग के दीवाने अनुनय की सबसे आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट लास वेगास की थी. वहां उन्होंने लग्ज़री स्पोर्ट्स कारों के साथ समय बिताया और कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की. पोस्ट में उन्होंने लिखा था, 'मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि मैंने अपना पूरा वीकेंड दिग्गजों और सपनों की कारों के बीच बिताया.' यह पोस्ट देखकर लगता है कि वे उस समय बहुत ख़ुश और एक्साइटेड थे. वहीं, यूट्यूब पर उनका आखिरी व्लॉग स्विट्जरलैंड की यात्रा का था. इसमें उन्होंने स्विट्जरलैंड के छिपे हुए ख़ूबसूरत कोनों और अनजान जगहों की सैर कराई थी. यह वीडियो उन्होंने 3 नवंबर, 2025 को अपलोड किया था, यानी अपनी मौत से महज़ कुछ दिन पहले. 

 

Similar News