Bigg Boss 19 में Shehbaz Badesha ने कंफर्म किया रिलेशनशिप, Kahish Agarwal को कर रहे हैं डेट
'बिग बॉस' 19 में आए शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा बीते एपिसोड में अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में थे. अब उन्होंने शो में अपना रिलेशनशिप कंफर्म कर दिया है. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को मिस करते हुए उनका नाम रिवील कर दिया है.
'बिग बॉस' 19 (Bigg Boss 19) के घर में शहबाज़ बदेशा (Shehbaz Badesha) ने अपनी गर्लफ्रेंड का नाम सबके सामने खोल दिया. इसके बाद कशिश अग्रवाल ने भी इस रिश्ते की पुष्टि कर दी है. अब फैंस उनके नए प्यार और दोनों की अच्छी बॉन्डिंग को देखकर बहुत खुश हैं. सोशल मीडिया पर यह जोड़ी तेज़ी से वायरल हो रही है और हर कोई इनके बारे में बात कर रहा है. 'बिग बॉस' के लाइव फीड के दौरान शहबाज़ ने अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में दिल खोलकर बात की. फैंस ने उन्हें कैमरे पर अपनी फीलिंग्स ज़ाहिर करते देखा.
वे बोले, 'आज मुझे किसी की बहुत याद आ रही है मेरी गर्लफ्रेंड की.' इस तरह उन्होंने अपने रिलेशनशिप की पुष्टि कर दी. एक वायरल क्लिप में शहबाज़ ने आगे बताया कि कई लोगों ने उन्हें सलाह दी थी कि बिग बॉस के घर में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ न बोलें. वे बोले, 'यहां तक कि मेरी गर्लफ्रेंड ने भी कहा था, 'अगर तुम 'बिग बॉस' में जाओ तो मेरा नाम मत लेना. उसका नाम कशिश है.' इस तरह शहबाज़ ने सबके सामने कशिश का नाम ले लिया.
कशिश ने सोशल मीडिया पर दी पुष्टि
कशिश अग्रवाल ने भी अपने रिलेशनशिप को सोशल मीडिया पर थोड़े अंदाज़ में कन्फर्म किया. एक इंस्टाग्राम रील में एक यूज़र ने शहबाज़ की गर्लफ्रेंड के बारे में बात की और उसकी प्रोफाइल देखकर कहा कि वह बहुत प्यारी लगती है. कशिश ने उस रील पर एक दिल वाला इमोजी डाला, जिससे साफ हो गया कि वे शहबाज़ को डेट कर रही हैं.
कौन हैं कशिश अग्रवाल?
कशिश अग्रवाल एक इंफ्लुएंसर हैं और उनके इंस्टाग्राम पर करीब 7 हज़ार फॉलोअर्स हैं. उनके बायो में लिखा है- हर हर महादेव” और 'प्रॉउड वेजीटेरियन.' वे भगवान शिव की बड़ी भक्त हैं. कशिश शहबाज़ की बहन और मशहूर एक्ट्रेस शहनाज़ गिल को भी इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं. हालांकि कशिश अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं बतातीं, लेकिन 'बिग बॉस' 19 की वजह से अब फैंस के बीच उनकी पॉपुलैरिटी बहुत बढ़ गई है.
'बिग बॉस' में आने से पहले कशिश का प्यार भरा मैसेज
शहबाज़ के 'बिग बॉस' 19 के घर में जाने से पहले कशिश ने उन्हें एक बहुत इमोशनल पोस्ट डेडिकेट की. उन्होंने शहबाज़ के साथ अपनी एक फोटो शेयर की और लिखा, 'लोग कहते हैं कि 'बिग बॉस' का घर इंसान को बदल देता है. लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि तुम हमेशा अपने असली और कमाल के रूप में रहोगे. पूरी दुनिया तुम्हारी सच्चाई पर फिदा हो जाएगी. मुझे तुम्हारी बहुत याद आ रही है! जाओ और वो ट्रॉफी घर ले आओ.'
सलमान खान ने शहबाज़ को लगाई फटकार
शहबाज़ को लगता है कि वे घर में बहुत मज़बूत गेम खेल रहे हैं. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि उनके फैंस और दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस दोनों मिलकर उन्हें सपोर्ट करेंगे, भले ही वे नॉमिनेट हों. लेकिन वीकेंड का वार में सलमान खान ने उनका यह दावा सुनकर सख्ती दिखाई. सलमान ने कहा, 'तुम्हारा गेम सिद्धार्थ के गेम का एक प्रतिशत भी नहीं है.' जब शहबाज़ ने दावा किया कि वे सलमान को अच्छे से जानते हैं, तो सलमान ने तुरंत जवाब दिया, 'ऐसा कब हुआ? मैंने अपनी ज़िंदगी में तुमसे सिर्फ एक-दो बार मिला हूं, वो भी शूटिंग के दौरान. तुम बहुत मज़ाकिया हो, तुम्हारा सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा है. बस इसका सही इस्तेमाल करो और हद से ज़्यादा कुछ मत करो.'





