कौन है सैयद शुजा, जो EVM हैकिंग का कर रहा है दावा? चुनाव आयोग ने दर्ज कराई FIR

Who is Syed Shuja: सैयद शुजा के खिलाफ चुनाव आयोग ने एफआईआर दर्ज कराई है, शुजा ने ईवीएम को हैक करने का दावा किया था. उसका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.;

( Image Source:  Facebook/ Syed Shuja )

Who Is Syed Shuja: चुनाव आयोग ने सैयद शुजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. शुजा ने दावा किया था कि वह ईवीएम यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को हैक कर सकता है. उसके खिलाफ मुंबई साइबर पुलिस ने 30 नवंबर को भारतीय न्याय संहिता की धारा और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी ने सैयद शुजा के दावों को झूठा और निराधार बताते हुए शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत दक्षिण मुंबई के साइबर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है. शुजा ने 21 जनवरी 2019 को लंदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईवीएम को हैक करने का दावा किया था, जिसके बाद उसके खिलाफ दिल्ली में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. 

मुंबई और दिल्ली पुलिस कर रही मामले की जांच

महाराष्ट्र के सीईओ कार्यालय ने कहा कि झूठे दावों से जुड़ी इसी तरह की एक घटना में 2019 में दिल्ली में शुजा के खिलाफ चुनाव आयोग के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. यह व्यक्ति किसी अन्य देश में छिपा हुआ है. दिल्ली और मुंबई की पुलिस मामले की जांच कर रही है. वह शूजा के संपर्क में आए या अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों की पहचान करने का काम कर रही है. चुनाव आयोग का कहना है कि ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है और न ही इसे वाईफाई या ब्लूटूथ से कनेक्ट किया जा सकता है.

सैयद शुजा कौन है?

सैयद शुजा खुद को साइबर एक्सपर्ट बताता है. उसका दावा है कि उसने 2009 से 2014 तक ईवीएम के विकास पर इलेक्ट्रॉनिक कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के साथ काम किया है. उसके पास जवाहरलाल नेहरू प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से गणित में पीएचडी माइनर की डिग्री है. इसके साथ ही शुजा के पास हैदराबाद के शादान कॉलेज से कम्प्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री है. हालांकि, कहा जा रहा है कि इन संस्थानों में उसका कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं है.

ईवीएम को कैसे हैक किया जा सकता है?

शुजा ने दावा किया था कि वह महाराष्ट्र की 288 में से 281 सीटों पर वोटों में हेरफेर कर सकता है. उसका कहना था कि वह फ्रीक्वेंसी आइसोलेशन और मोबाइल फोन पर विशिष्ट एप्लीकेशन का उपयोग कर ईवीएम सिग्नल में हेरफेर कर सकता है. वह किसी विशेष पार्टी के पक्ष में ईवीएम को प्री-प्रोग्राम भी कर सकता है.

विपक्ष ने ईवीएम को लेकर सरकार पर बोला हमला

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. उसे केवल 16 सीटों पर जीत मिल सकी है. जबकि उद्धव ठाकरे की शिवसेना को 20 और शरद पवार की एनसीपी को 10 सीटें मिली हैं. वहीं, बीजेपी को 132, शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटें मिली हैं. चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस ने ईवीएम को हैक करने का आरोप लगाया है.

Similar News