कनाडा में सबसे बड़ी लूट को अंजाम देकर भारत में ले रहा था मौज, कौन है सिमरन प्रीत पनेसर?

सिमरन प्रीत पनेसर ने पिछले साल सरेंडर की इच्छा जाहिर की थी. बेगुनाही का दावा करते हुए उनके वकील ग्रेग ने कहा कि सिमरन को जस्टिस सिस्टम पर पूरा भरोसा है. अब कहा जा रहा है कि सिमरन अपनी फैमिली के साथ चंडीगढ़ में रह रहा है.;

( Image Source:  x-itssamonline )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 15 Feb 2025 6:13 PM IST

सिमरन प्रीत पनेसर एयर कनाडा का एक्स मैनेजर 20 करोड़ की लूट में वॉटेंड है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अब वह अपने चंडीगढ़ के बाहरी इलाके में अपने परिवार के साथ चुपचाप रह रहा था.

अखबार ने सीबीसी न्यूज के साथ मिलकर अपनी जांच में सिमरन प्रीत पनेसर का पता लगाया है. सिमरन के साथ उसकी पत्नी भी रहती है. बता दें कि प्रीति फॉर्मर मिस इंडिया युगांडा, सिंगर और एक्ट्रेस प्रीति का इस लूट में कोई कोई हाथ नहीं माना जा रहा है.

सबसे बड़ी सोने की चोरी

यह बात साल 17 अप्रैल 2023 की है, जब स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख से एक विमान पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा, जिसमें एक कार्गो में .9999 प्रतिशत शुद्ध सोने की 6,600 बार थीं, जिनका वजन 400 किलोग्राम था. फॉरन करेंसी में इस सोने की कीमत CA$2.5 मिलियन था. उतरने के तुरंत बाद कार्गो को फ्लाइट से उतार दिया गया और एयरपोर्ट की प्रॉपर्टी पर दूसरी जगह ले जाया गया. दिन बाद 18 अप्रैल की सुबह खबर मिली की कार्गो गायब हो गया है.

साल भर में हुई आरोपी की पहचान

लगभग एक साल की जांच के बाद पुलिस दो भारतीय-कनाडाई लोगों की तलाश कर रही थी, जो उस गोदाम में काम करते थे जहां से कथित तौर पर लूट कर सोना चुराया गया था. पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा, जिनकी पहचान ब्रैम्पटन के परमपाल सिद्धू और सिमरन प्रीत पनेसर के रूप में हुई है. परमपाल को मई 2024 में गिरफ्तार किया गया था, जबकि सिमरन इस जगह पर मैनेजर के तौर पर काम करत था. सिमरन ने ही पुलिस को उस जगह का दौरा भी कराया था, लेकिन तब तक वह कनाडा छोड़ चुका था. पुलिस ने चोरी में कथित संलिप्तता के लिए कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया.

कनाडा पुलिस की जांच

जांच के दौरान अधिकारी चोरी हुए सोने को बरामद करने की भी कोशिश कर रहे थे. मामले में पीआरपी के चीफ इन्वेस्टिगेटर, डिटेक्टिव सार्जेंट माइक मैविटी ने पिछले साल कहा था कि अधिकारियों का मानना ​​है कि सोने का एक बड़ा हिस्सा विदेशी बाजारों में चला गया, जो सोने से भरे हुए हैं.

Similar News