कौन हैं आईपीएस वितुल कुमार, जिन्हें बनाया गया CRPF का महानिदेशक

आईपीएस वितुल कुमार का करियर प्रेरणादायक है. उनकी मेहनत, लगन और क्षमता ने उन्हें आज इस मुकाम पर पहुंचाया है. सीआरपीएफ के महानिदेशक के रूप में उनकी नियुक्ति न केवल उनके लिए बल्कि पूरे बल के लिए एक गौरवपूर्ण है.;

( Image Source:  Social Media- X )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 6 Nov 2025 3:01 PM IST

देशभर में इन दिनों प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले और प्रमोशन का सिलसिला जारी है. हाल ही में, आईपीएस अधिकारी वितुल कुमार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का नया महानिदेशक (डीजी) नियुक्त किया गया है. वह 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे वर्तमान डीजी अनीश दयाल सिंह की जगह लेंगे. इससे पहले, वितुल कुमार सीआरपीएफ में एडीजी ऑपरेशंस के पद पर कार्यरत थे.

करियर की शुरुआत

सरकारी आदेश के अनुसार, वितुल कुमार अगले आदेश तक सीआरपीएफ डीजी के पद पर काम करते रहेंगे. मूल रूप से पंजाब के बठिंडा के निवासी, उनका जन्म 1968 में हुआ. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की और यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद 1993 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी बने.

पुरस्कारों की लंबी लिस्ट

वितुल कुमार को उनके शानदार काम के लिए कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड मिले हैं.

पुलिस मेडल – 15 अगस्त 2009 को.

राष्ट्रपति पुलिस मेडल – 26 जनवरी 2021 को.

सिल्वर मेडल (2016) और गोल्ड मेडल (2018).

इसके अलावा, उन्हें सीआरपीएफ से भी स्पेशल पुरस्कार मिल चुका है.

प्रमोशन का सफर

वितुल कुमार ने कई प्रमुख पदों पर अपनी सेवा दी है-

2009: डीआईजी (पुलिस उप महानिरीक्षक) नियुक्त.

2012: आईजी (महानिरीक्षक) बने.

2018: एडीजी (अतिरिक्त महानिदेशक) के पद पर प्रमोशन.

सीआरपीएफ में नई उम्मीदें

उनकी नियुक्ति सीआरपीएफ के लिए एक नया अध्याय साबित होगी. वितुल कुमार की क्षमता और अनुभव को देखते हुए उनसे उम्मीद है कि वह संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे.

Similar News