कौन हैं नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी? ओलंपिक चैंपियन ने सोशल मीडिया पर शेयर की शादी की तस्वीरें

भारत के ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर से शादी कर सभी को चौंका दिया. हिमानी मोर टेनिस खिलाड़ी हैं. यह निजी समारोह हरियाणा में परिवार और करीबी लोगों की मौजूदगी में हुआ. नीरज के इस एलान से उनके फैंस सरप्राइजड़ हैं. जानिए हिमानी के खेल करियर, शिक्षा, और उनकी लाइफ से जुड़ी खास बातें.;

By :  अमन बिरेंद्र जायसवाल
Updated On : 19 Jan 2025 11:30 PM IST

भारत के गोल्डन बॉय और ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने अपने प्रशंसकों को बड़ा सरप्राइज देते हुए शादी का ऐलान किया. सोशल मीडिया पर साझा की गई पोस्ट में नीरज ने अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, “जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ। सभी के आशीर्वाद ने हमें इस पल तक पहुंचाया.”

नीरज की शादी हिमानी मोर से हुई है, जो टेनिस खिलाड़ी हैं। यह निजी समारोह हरियाणा में परिवार और करीबी लोगों की मौजूदगी में हुआ। नीरज के इस एलान से उनके फैंस सरप्राइजड़ हैं.

कौन हैं हिमानी मोर?

हिमानी मोर एक टेनिस खिलाड़ी हैं और उनका जुड़ाव खेल की दुनिया से है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हरियाणा के सोनीपत स्थित लिटिल एंजल्स स्कूल से पूरी की, जो भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल का भी स्कूल है. हिमानी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस से राजनीति विज्ञान और शारीरिक शिक्षा में स्नातक की पढ़ाई की. इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए वह अमेरिका चली गईं.

हिमानी ने दक्षिणपूर्वी लुइसियाना विश्वविद्यालय से पढ़ाई की और वहां से अपनी खेल यात्रा को आगे बढ़ाया. उन्होंने फ्रैंकलिन पीयर्स यूनिवर्सिटी में पार्ट-टाइम टेनिस कोच के रूप में काम किया. वर्तमान में, हिमानी अमेरिका स्थित एमहर्स्ट कॉलेज में ग्रेजुएट असिस्टेंट के रूप में काम कर रही हैं, जहां वह महिला टेनिस टीम की ट्रेनिंग, बजट, और रिक्रूटमेंट जैसी जिम्मेदारियों को संभालती हैं. इसके साथ ही, हिमानी मैककॉर्मैक इसेनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स कर रही हैं.

नीरज और हिमानी की शादी का समारोह

नीरज के चाचा भीम चोपड़ा ने बताया कि यह शादी भारत में हुई. हालांकि, शादी का स्थान गोपनीय रखा गया। परिवार ने समारोह को बेहद निजी रखा, जिसमें सिर्फ करीबी रिश्तेदार शामिल हुए. शादी के बाद यह कपल हनीमून के लिए रवाना हो गया है.

नीरज और हिमानी की प्रेम कहानी

हिमानी के साथ नीरज का रिश्ता कितना पुराना है, इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. यह भी स्पष्ट नहीं है कि यह अरेंज मैरिज है या दोनों पहले से एक-दूसरे को जानते थे. हालांकि, नीरज की यह शादी फैंस के लिए एक सरप्राइज जरूर है, क्योंकि उन्होंने इसे पूरी तरह गोपनीय रखा था.

नीरज की नई पारी

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा ने अपने करियर और निजी जीवन में हमेशा अनुशासन और सादगी को प्राथमिकता दी है. उनकी शादी का यह कदम उनके जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत है. उनके फैंस अब हिमानी को करीब से जानने के लिए उत्सुक हैं.

Similar News