वायरलेस मैसेज से हुआ तबादला, कौन हैं गोवा की Sunita Sawant, जो टीचर से बनी एसपी?

गोवा सरकार ने बजरंग दल की जांच करने के बाद साउथ गोवा की एसपी सुनीता सावंत का तबादला कर दिया, जिसके बाद कांग्रेस ने राजनीतिक हस्तक्षेप और कानून प्रवर्तन के दमन का आरोप लगाया.;

( Image Source:  x-Goa_Police )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 30 Jan 2025 8:17 PM IST

गोवा सरकार ने सोमवार को देर रात वायरलेस मैसेज के जरिए साउथ गोवा जिले की पुलिस सुप्रीडेंट (एसपी) सुनीता सावंत का तबादला कर दिया. जिसके बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह कदम राज्य में बजरंग दल की गतिविधियों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के उनके निर्देश से जुड़ा है.

27 जनवरी को भेजे गए वायरलेस मैसेज में उनसे तुरंत कार्यभार छोड़ने और पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करने को कहा गया था. गोवा पुलिस सेवा की ऑफिसर सावंत को फरवरी 2024 में दक्षिण गोवा का एसपी नियुक्त किया गया था, उनकी जगह भारतीय पुलिस सेवा के एसपी रैंक के अधिकारी टीकम सिंह वर्मा को नियुक्त किया गया है, जो राज्य की एंटी नारकोटिक्स यूनिट का भी प्रभार संभालते हैं.

कभी थीं टीचर

सुनीता सांवत का पुलिस महकमे में इस औदे तक पहुंचने की कहानी काफी रोचक है. वह टीचर से एसपी बनीं. साल 1989 में उन्होंने मिरामर में मौजूद धेम्पे कॉलेज से केमिस्ट्री में बीएससी किया. इसके बाद वह टीचर बनीं, लेकिन उनका स्कूल में नहीं लगता था. उनका मन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस में जाने का था.

1990 में पहली बार बनीं इंस्पेक्टर

ऐसे में उन्होंने अपने स पने को पूरा करने के लिए इसकी पढ़ाई शुरू की. आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और वह साल 1990 में सब-इंस्पेक्टर बन गईं. करीब 9 साल तक उन्होंने इस पद पर काम किया, जिसके बाद उनका साल 2001 में प्रमोशन हुआ और वह इंस्पेक्टर बन गईं.

इस केस के जरिए बनीं डीसीपी

इंस्पेक्टर के पद पर रहते हुए सुनीता सांवत ने कई मामलों की छानबीन की. इनमें सबसे फेमस तहलका के एक्स एडिटर के खिलाफ यौन शोषण का मामला शामिल था. उनके इस बेहतरीन काम के चलते साल 2014 में सुनीता को डीसीपी बनाया गया. सुनीता सांवत की क्राइम ब्रांच में लंबे समय तक पोस्टिंग रहीं.

राष्ट्रपति से मिला सम्मान

सुनीता सांवत की क्राइम ब्रांच में लंबे समय तक पोस्टिंग रहीं. फरवरी 2024 में प्रमोशन के बाद उन्हें साउथ गोवा का एसपी चुना गया. सुनीता सांवत को कई अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. वह लोकसभा चुनाव, सिक्योरिटी फोर्सेस की प्लानिंग-डेवलपमेंट, बेहतर विजिलेंस के लिए स्पेशल रिकॉग्निशन अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं. पिछले साल 2024 में 15 अगस्त पर उन्हें राष्ट्रपति से पुलिस पदक भी मिल चुका है.

Similar News