Begin typing your search...

जॉब के लिए डिग्री नहीं ब्रेकअप एक्सपीरियंस जरूरी! कंपनी ने निकाली अनोखी वैकेंसी

Job Vacancy: सोशल मीडिया पर एक कंपनी का पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें जिन लोगों का ब्रेकअप हो चुका है या 2-3 डेटिंग कर चुके हैं, उनके लिए नौैकरी निकाली गई है. निमिशा चंदा नाम की एक्स यूजर ने एक वैकेंसी पोस्ट की है. उसने अपनी प्रोफाइल में खुद को टॉपमेट में मार्केटिंग लीड बताया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि कंपनी को ऐसे शख्स की तलाश है, जो डेटिंग संस्कृति को पूरी तरह से जानता हो.

जॉब के लिए डिग्री नहीं ब्रेकअप एक्सपीरियंस जरूरी! कंपनी ने निकाली अनोखी वैकेंसी
X
( Image Source:  canva )

Viral News: प्यार में पड़े लोग अपने पार्टनर से शादी करने के लिए कुछ भी करते हैं, लेकिन कई बार यह रिश्ता शादी तक पहुंचने से पहले टूट जाता है. ब्रेकअप के बाद लोग बहुत दुखी हो जाते हैं. अब प्यार में धोखा मिलने वालों के लिए बंपर नौकरी मिल रही है. इस अजब-गजब वैकेंसी के बारे में सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वैकेंसी की पोस्ट वायरल हो रही है. इसमें बिना किसी डिग्री, एक्सपीरियंस न होने पर भी नौकरी दी जा रही है. सब कैंडिडेट का ब्रेकअप हुआ होना चाहिए. अगर आप भी ब्रेकअप का सामना कर रहे हैं तो इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

क्या है मामला?

रिपोर्ट के मुताबिक, निमिशा चंदा नाम की एक्स यूजर ने एक वैकेंसी पोस्ट की है. उसने अपनी प्रोफाइल में खुद को टॉपमेट में मार्केटिंग लीड बताया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि कंपनी को ऐसे शख्स की तलाश है, जो डेटिंग संस्कृति को पूरी तरह से जानता हो. पूरी पोस्ट पढ़कर साफ हो जाता है कि नौकरी आशिकों, लव गुरु औैर प्यार में धाखो पाए लोगों के लिए है.

कैंडिडेट में होनी चाहिए ये स्किल्स

पोस्ट में लिखा कि 'हम चीफ डेटिंग ऑफिसर की तलाश कर रहे हैं. क्या आप वही हैं, जिसके पास दोस्त सबसे पहले डेटिंग पर एडवाइज लेने आते हैं? हम किसी ऐसे को हायर कर रहे हैं, जो डेटिंग कल्चर में जीता हो. जोड़ी बनाने वाले स्वयंभू जो 'Ghosting' 'Breadcrumbing' जो डेटिंग से जुड़े बजवर्ड्स का पता लगा सके. अगर ऐसा है, जो हमने आपको चुन लिया है.'

कंपनी ने पोस्ट में आगे लिखा, कैंडिडेट कम से कम 1 ब्रेकअप, 2 सिच्युयेशनशिप और 3 डेट्स का अनुभव होना चाहिए. आपसे सबूत नहीं, लेकिन ब्रेकअप और डेटिंग की कहानियां सुनाने के लिएए भी कहेगी. दूसरी शर्त, डेटिंग से जुड़े शब्दों की जानकारी होनी चाहिए और नए बनाने की हिम्मत हो. तीसरा, कम से कम 2-3 डेटिंग ऐप्स यूज किया हो.

वैकेंसी पर यूजर्स का रिएक्शन

जॉब की पोस्ट देखकर सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी है. एक ने लिखा, 'काश मैं भी यहां अप्लाई कर पाता. काम करने के लिए क्या कूल जगह है. वहीं एक ने सवाल किया, रिश्तेदारों को क्या बोलेंगे कि चीफ डेटिंग ऑफिसर हो.'

India News
अगला लेख