Weather Update: 128 फ्लाइट कैंसिल, 110 ट्रेनें लेट... बारिश से लेकर प्रदूषण और कोल्ड वेव तक; अगले 24 घंटे IMD का अलर्ट
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के बड़े हिस्से इन दिनों घने कोहरे की चपेट में हैं. सुबह से ही सड़कों पर हालात ऐसे बने हुए हैं कि लोगों को कुछ मीटर आगे तक भी साफ दिखाई नहीं दे रहा, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कम विजिबिलिटी के कारण वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं और आम जनजीवन पर सीधा असर पड़ा है. अगले 24 घंटे को लेकर भी IMD ने अलर्ट जारी किया है.;
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के बड़े हिस्से इन दिनों घने कोहरे की चपेट में हैं. सुबह से ही सड़कों पर हालात ऐसे बने हुए हैं कि लोगों को कुछ मीटर आगे तक भी साफ दिखाई नहीं दे रहा, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कम विजिबिलिटी के कारण वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं और आम जनजीवन पर सीधा असर पड़ा है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
कोहरे का असर सिर्फ सड़कों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि रेल और हवाई यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट्स पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है, जहां लोग ठंड में घंटों इंतजार करने को मजबूर हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक हालात में सुधार की उम्मीद कम जताई है.
सड़कों पर थमा यातायात, रेंगती दिखीं गाड़ियां
घने कोहरे के कारण दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र में विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है. कई इलाकों में दृश्यता कुछ मीटर तक सिमट गई, जिससे हाईवे और मुख्य सड़कों पर वाहन बेहद धीमी गति से चल रहे हैं. दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए लोग अतिरिक्त सतर्कता बरतते नजर आए.
रेल यातायात प्रभावित, 110 ट्रेनें लेट
कम विजिबिलिटी का सीधा असर रेलवे संचालन पर पड़ा है. जानकारी के अनुसार करीब 110 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही हैं. कई लंबी दूरी की ट्रेनों में देरी के चलते यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर लंबा इंतजार करना पड़ रहा है, जिससे परेशानी और बढ़ गई है.
128 फ्लाइट्स रद्द और 224 लेट
कोहरे की वजह से एयर ट्रैफिक भी बाधित हुआ है. दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई एयरपोर्ट्स पर 224 फ्लाइट्स देरी से संचालित हो रही हैं. इसके अलावा IGI एयरपोर्ट से 128 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है. इससे यात्रियों को न सिर्फ समय की दिक्कत झेलनी पड़ रही है, बल्कि एयरपोर्ट्स पर भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इसको लेकरक एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक करें. साथ ही यात्रियों को अतिरिक्त समय लेकर एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी गई है, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके.
अगले 24 घंटे तक राहत की उम्मीद कम
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर भारत में अगले 24 घंटे तक कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है, खासकर सुबह और देर रात के समय यात्रा करते वक्त अतिरिक्त सतर्क रहने को कहा गया है. इसके अलावा दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है.