Begin typing your search...

दिल्ली-NCR में छाया कोहरा, कई फ्लाइट डिले; न्यू ईयर पर पहाड़ी राज्यों में होगी बर्फबारी और बारिश

दिल्ली और आसपास के इलाकों में 28 से 30 दिसंबर तक मौसम ज्यादातर सूखा रहेगा, यानी बारिश की कोई उम्मीद नहीं. लेकिन सुबह के समय घना कोहरा बहुत परेशान करेगा. कुल मिलाकर, उत्तर भारत में नए साल का स्वागत ठंड और कोहरे के साथ होगा। सेलिब्रेशन का प्लान बनाते समय मौसम का ध्यान जरूर रखें, गर्म कपड़े पहनें, और सुरक्षित रहें.

दिल्ली-NCR में छाया कोहरा, कई फ्लाइट डिले; न्यू ईयर पर पहाड़ी राज्यों में होगी बर्फबारी और बारिश
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 29 Dec 2025 9:19 AM IST

नए साल का जश्न मनाने से पहले खुद को कड़ाके की सर्दी के लिए तैयार कर लीजिए. भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे, शीत दिवस (ठंडा दिन) और शीतलहर (कड़ाकी ठंड) की चेतावनी दी है. इससे ट्रेनें, फ्लाइट्स और सड़क यात्रा में काफी परेशानी हो सकती है, इसलिए सावधानी बरतें।आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में 1 जनवरी तक रात और सुबह के समय बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है.

कोहरा इतना घना होगा कि विजिबिलिटी बहुत कम हो जाएगी, और ड्राइविंग या बाहर निकलना मुश्किल हो सकता है. इसके अलावा, 28 और 29 दिसंबर को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में शीत दिवस की स्थिति रह सकती है। मतलब दिन में भी धूप निकलने के बावजूद बहुत ठंड महसूस होगी और तापमान ज्यादा नहीं बढ़ेगा. वहीं, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में 28 से 29 दिसंबर तक शीतलहर चलने की संभावना है, यानी रात का तापमान काफी नीचे गिर सकता है और हवाएं ठंडी चलेंगी.

दिल्ली-एनसीआर में मौसम कैसा रहेगा?

दिल्ली और आसपास के इलाकों में 28 से 30 दिसंबर तक मौसम ज्यादातर सूखा रहेगा, यानी बारिश की कोई उम्मीद नहीं. लेकिन सुबह के समय घना कोहरा बहुत परेशान करेगा, जिससे ट्रैफिक जाम और फ्लाइट डिले हो सकते हैं. नए साल की शाम, यानी 31 दिसंबर को आकाश में आंशिक बादल छा सकते हैं. सुबह हल्का से मध्यम कोहरा रहेगा। तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास और न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है गर्म कपड़े जरूर साथ रखें.

हिमालयी इलाकों में बर्फबारी का मजा

अगर आप पहाड़ों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो अच्छी खबर है. 30 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) सक्रिय हो रहा है. इसके प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फ गिरने से सैलानी खुश होंगे, लेकिन सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं, इसलिए सतर्क रहें.

उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर

उत्तर प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों में बहुत तेज ठंड पड़ेगी. घना कोहरा और शीत दिवस की स्थिति बनी रहेगी। खासकर 29 और 30 दिसंबर को ठंडी हवाओं से तापमान सामान्य से काफी नीचे रह सकता है. 31 दिसंबर और 1 जनवरी 2026 तक रात और सुबह में घना से बहुत घना कोहरा छाने की पूरी संभावना है. बाहर निकलते समय मास्क और गर्म कपड़े पहनें, और वाहन चलाते समय बहुत सावधानी बरतें.

बिहार का मौसम अपडेट

बिहार में भी अगले कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड और घना कोहरा रहेगा. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में शीत दिवस की चेतावनी दी है. 1 जनवरी 2026 तक रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. 29 दिसंबर को मौसम सूखा रहेगा, लेकिन दिन भर ठंड का असर मजबूत बना रहेगा. ठंड से बचाव के लिए घर में रहें जितना हो सके, और बुजुर्गों व बच्चों का खास ख्याल रखें.

उत्तराखंड में सैलानियों के लिए खुशखबरी

नए साल से ठीक पहले उत्तराखंड में पर्यटकों की भीड़ बढ़ने लगी है. लोग बर्फबारी देखने का इंतजार कर रहे हैं. आईएमडी के मुताबिक, राज्य में अगले दिनों तक ठंड जारी रहेगी. मैदानी और पहाड़ी दोनों इलाकों में शीत दिवस, हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. खासकर 30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की मजबूत संभावना है. अगर आप घूमने जा रहे हैं, तो बर्फ का मजा लें, लेकिन सड़क सुरक्षा का ध्यान रखें.

राजस्थान में मौसम की स्थिति

राजस्थान के सीकर, झुंझुनूं और चूरू जैसे इलाकों में पिछले कई दिनों से तापमान 4 डिग्री से नीचे जा चुका है, यानी बहुत तेज ठंड है. लेकिन अगले 3-4 दिनों तक मौसम ज्यादातर सूखा रहेगा. मौसम विभाग ने कोई शीतलहर का विशेष अलर्ट नहीं जारी किया है. नए साल की शुरुआत में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है, यानी बहुत ज्यादा परेशानी नहीं होगी.

मौसम
अगला लेख