Weather Update: उत्तर भारत में 72 घंटे भारी, सर्द हवाओं से लुढ़का पारा, दिल्ली से बिहार तक ठंड का डबल वार

दिल्ली-NCR से लेकर पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बिहार तक ठंड का असर साफ महसूस किया जा रहा है. कई इलाकों में विजिबिलिटी घटने की आशंका है, जिससे सड़क और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 24 Jan 2026 8:02 AM IST

बारिश और पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद अब उत्तर भारत में ठंड ने नया रूप ले लिया है. मौसम साफ दिख सकता है, धूप भी निकलेगी, लेकिन सर्द हवाओं का असर तापमान को लगातार नीचे धकेल रहा है. पहाड़ी क्षेत्रों से उतर रही बेहद ठंडी और शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवा ने मैदानों में कंपकंपी बढ़ा दी है.

मौसम विभाग ने साफ संकेत दिए हैं कि आने वाले 72 घंटे कई राज्यों के लिए चुनौती भरे रहेंगे. ठंड के साथ घना कोहरा और तेज हवाएं मिलकर जनजीवन और यातायात दोनों पर असर डाल सकती हैं.

दिल्ली-NCR: कोहरा और ठंड का डबल अटैक

राजधानी क्षेत्र और उसके आसपास आने वाले तीन दिनों तक मौसम कड़ाके का रह सकता है. रात का तापमान लगभग 10 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई गई है. तड़के और देर शाम घना धुंधलापन छाने से विजिबिलिटी घट सकती है, जिससे सड़क यातायात और हवाई सेवाओं पर असर पड़ने के आसार हैं. 26 से 28 जनवरी के दौरान कहीं-कहीं हल्की फुहार पड़ने की भी संभावना जताई गई है.

उत्तर प्रदेश और बिहार में घना कोहरा

इन इलाकों में सर्दी का असर थोड़ी देर के लिए हल्का पड़ा था, मगर अब धुंध सबसे बड़ी परेशानी बन सकती है. खासतौर से पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में तड़के घना कुहासा फैलने के आसार हैं. रात का तापमान करीब 11 से 15 डिग्री सेल्सियस के दायरे में रह सकता है, जबकि दिन का पारा 23 से 26 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. 26 से 28 जनवरी के दौरान कहीं-कहीं हल्की फुहार पड़ने की संभावना भी जताई गई है.

पंजाब-हरियाणा में सर्द हवाएं

अमृतसर, चंडीगढ़, हिसार और श्रीगंगानगर सहित कई स्थानों पर गहरी धुंध की चेतावनी जारी की गई है. इन क्षेत्रों में रात का पारा 9 से 13 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है. कड़वी ठंडी हवाएं कंपकंपी को और तेज करेंगी, जिसके कारण तड़के और देर शाम घर से निकलना कठिन महसूस हो सकता है.

पहाड़ों में भारी बर्फबारी के आसार

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 24 व 25 जनवरी के दौरान मौसम कुछ हद तक सामान्य रह सकता है. हालांकि 26 जनवरी से एक नया, अधिक प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. इसके प्रभाव से 26 से 28 जनवरी के बीच कई क्षेत्रों में तेज वर्षा और घना हिमपात देखने को मिल सकता है. चुनिंदा जगहों के लिए भारी बर्फ गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है.

दक्षिण भारत में मौसम स्थिर

जहां उत्तर भारत में ठंड, कोहरा और बारिश हो रही है, वहीं दक्षिण भारत में मौसम अभी सर्दी अपना असर पूरी तरह से नहीं दिखा रही है. तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में तापमान सामान्य रहेगा और मौसम में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है.


Similar News