Aaj ki Taaza Khabar: PM मोदी ने 61 हजार से ज्यादा युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, कहा - ‘राष्ट्र निर्माण में निभाएं भूमिका’

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 24 जनवरी 2026 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 24 Jan 2026 11:27 AM IST


Live Updates
2026-01-24 05:55 GMT

PM मोदी ने 61 हजार से ज्यादा युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, कहा - ‘राष्ट्र निर्माण में निभाएं भूमिका’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के 61,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र वितरित किए. यह नियुक्तियां विभिन्न केंद्रीय विभागों और मंत्रालयों में की गई हैं. इस अवसर पर पीएम मोदी ने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया और कहा कि रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता है.

2026-01-24 05:51 GMT

छगन भुजबल को झूठे केस में फंसाया गया, ढाई साल जेल में रखा गया - संजय राउत का बड़ा आरोप

शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा कि छगन भुजबल महाराष्ट्र के पहले ऐसे कैबिनेट मंत्री थे, जिन्हें कथित तौर पर झूठे मामले में फंसाकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया और ढाई साल तक जेल में रखा गया. राउत के अनुसार, यह कार्रवाई राजनीतिक साजिश का हिस्सा थी और इसका उद्देश्य विपक्षी नेताओं को निशाना बनाना था.

2026-01-24 05:45 GMT

फिल्‍म डायरेक्‍टर विक्रम भट्ट और उनकी बेटी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, 13.5 करोड़ की धोखाधड़ी का है आरोप

मुंबई के वर्सोवा थाने में फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट और उनकी बेटी कृष्णा भट्ट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. एक व्यवसायी ने आरोप लगाया है कि दोनों ने उसे फिल्मों और अन्य प्रोजेक्ट्स में निवेश के बदले मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर ₹13.5 करोड़ ले लिए, लेकिन न तो वादा किया गया रिटर्न मिला और न ही मूल रकम वापस की गई. अब इस मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को सौंप दी गई है.

2026-01-24 05:29 GMT

रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी को दी मोहलत, रॉबर्ट वाड्रा मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर होगी बहस

दिल्ली की रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) को राहत देते हुए बहस के लिए अतिरिक्त समय दे दिया है. यह मामला कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ा है, जिसमें ईडी ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है. यह सप्लीमेंट्री चार्जशीट हथियार कारोबारी संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस से संबंधित बताई जा रही है. कोर्ट ने ईडी को इस चार्जशीट पर विचार (consideration) को लेकर अपनी दलीलें पेश करने के लिए समय दिया है.

हालांकि, सुनवाई के दौरान अदालत ने ईडी की कार्यप्रणाली पर नाराजगी भी जताई. कोर्ट ने कहा कि अब तक मामले में अनरिलाइड डॉक्यूमेंट्स (जिन दस्तावेजों पर एजेंसी भरोसा नहीं कर रही) की सूची दाखिल नहीं की गई है. अदालत ने ईडी को कड़ी हिदायत देते हुए निर्देश दिया है कि अगली सुनवाई की तारीख तक सभी आवश्यक दस्तावेजों की सूची अदालत में पेश की जाए. अब इस हाई-प्रोफाइल मामले में अगली सुनवाई पर ईडी की दलीलों पर सबकी नजरें टिकी होंगी.

2026-01-24 05:24 GMT

अमेरिका के जॉर्जिया में पारिवारिक विवाद से जुड़ी गोलीबारी, एक भारतीय नागरिक की मौत, 4 लोगों की गई जान

अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में हुए एक दिल दहला देने वाले गोलीकांड में एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई है. यह घटना कथित तौर पर पारिवारिक विवाद से जुड़ी बताई जा रही है. अटलांटा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने इस घटना की पुष्टि करते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार तड़के जॉर्जिया के लॉरेंसविल शहर में एक घर के भीतर गोलीबारी हुई, जिसमें कुल चार लोगों की मौत हो गई. हैरानी की बात यह रही कि घटना के वक्त घर में तीन बच्चे भी मौजूद थे.

भारतीय वाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी कर कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जा रही है. पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान 51 वर्षीय विजय कुमार के रूप में हुई है. मृतकों में आरोपी की पत्नी मीमू डोगरा (43), गौरव कुमार (33), निधि चंदर (37) और हरिश चंदर (38) शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी पर हत्या, गंभीर हमला और बच्चों के प्रति क्रूरता समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

2026-01-24 05:05 GMT

नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर को 102वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि, सीएम ने उनके सरलता और ईमानदारी की तारीफ की

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व मुख्यमंत्री, भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को उनकी 102वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री ने उनके जीवन के आदर्शों, सरलता और ईमानदारी को याद करते हुए कहा कि यह मूल्य आज भी बिहार के लिए प्रेरणा हैं.

2026-01-24 04:53 GMT

योग गुरु रामदेव का बयान: गोवा को स्वास्थ्य और वेलनेस का वैश्विक केंद्र बनाने का प्रयास

योग गुरु रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत को विश्व स्तर के स्वास्थ्य और शिक्षा केंद्र तथा सनातन ज्ञान का प्रमुख गंतव्य बनाने का सपना है. इसी दिशा में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत पूरी निष्ठा के साथ काम कर रहे हैं. उनका लक्ष्य गोवा को केवल पर्यटन स्थल नहीं, बल्कि स्वास्थ्य, वेलनेस और आध्यात्मिक पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनाना है.

2026-01-24 04:51 GMT

उत्तर प्रदेश दिवस पर योगी आदित्यनाथ का संदेश: प्रदेश की प्रगति और विकास की नई राह

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यवासियों को उत्तर प्रदेश दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि यूपी ने संघर्ष और नीतिगत उपेक्षा की बेड़ियों को तोड़कर पिछड़ेपन से विकास का इंजन बनने की यात्रा तय की है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश की उपलब्धियों और विकास की नई संभावनाओं को रेखांकित किया.

2026-01-24 04:49 GMT

तेलंगाना के पेगड़ापल्ली गांव में 300 से ज्यादा कुत्ते मारे गए, सरपंच और सचिव मुख्य आरोपी

तेलंगाना के जगतियाल जिले के पेगड़ापल्ली गांव में लगभग 300 आवारा कुत्तों को कथित तौर पर जहरीली इंजेक्शन देकर मार दिया गया. इस मामले में गांव के सरपंच और ग्राम पंचायत सचिव को मुख्य आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम (PCAA) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

2026-01-24 03:52 GMT

‘पार्टी नहीं, पहचान है शिवसेना’: उद्धव ठाकरे का बीजेपी को संदेश - विचारधारा को न तोड़ा जा सकता है, न मिटाया जा सकता है

महाराष्ट्र की राजनीति में फिर एक बार शिवसेना के अस्तित्व को लेकर बहस तेज हो गई है. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को सीधे चुनौती देते हुए कहा कि शिवसेना को खत्म करने का सपना देखने वालों को यह समझ लेना चाहिए कि शिवसेना सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक विचारधारा है, जिसे नष्ट नहीं किया जा सकता. उद्धव ठाकरे ने कहा, “शिवसेना कोई पार्टी नहीं है. अगर बीजेपी यह सोचती है कि वह शिवसेना को खत्म कर देगी, तो यह उसकी गलतफहमी है. शिवसेना को खत्म नहीं किया जा सकता, क्योंकि शिवसेना एक विचारधारा है. यह मराठी मानुष की चिंगारी है. यह पीड़ितों के दिलों में जलती मशाल है, जिसे बुझाया नहीं जा सकता.”

Similar News