Google में निकली इंटर्नशिप वैकेंसी, लाखों में मिलेगी सैलरी, जानें कैसे और कब तक कर सकते हैं अप्लाई

गूगल हर साल भारत के छात्रों के लिए इंटर्नशिप के मौके खोलता है, जहां आपको सिर्फ सीखने का मौका नहीं, बल्कि शानदार स्टाइपेंड और वर्ल्ड-क्लास एक्सपीरियंस भी मिलता है. खास बात यह है कि अगर आप ग्रेजुएट हैं, तो इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.;

google internship vacancy 2026

(Image Source:  AI SORA )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 24 Jan 2026 11:17 AM IST

अगर आपका सपना दुनिया की टॉप टेक कंपनी में काम करने का है, तो यह मौका आपके लिए खास हो सकता है. Google ने छात्रों के लिए इंटर्नशिप के दरवाजे खोल दिए हैं, जहां सीखने के साथ-साथ शानदार स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. यह इंटर्नशिप उन यंगस्टर्स के लिए सुनहरा अवसर है, जो पढ़ाई के दौरान ही इंडस्ट्री का असली एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं और अपने करियर को मजबूत शुरुआत देना चाहते हैं.

सही स्किल्स, अपडेटेड रेज्यूमे और समय पर एप्लीकेशन आपको गूगल ऑफिस तक पहुंचा सकती है. तो ऐसे में आइए जानते हैं कब और कैसे कर सकते हैं अप्लाई?

कौन कर सकता है अप्लाई?

अगर आप B.Tech, M.Tech या PhD कर रहे हैं और कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग, स्टैटिस्टिक्स या किसी तकनीकी विषय से जुड़े हैं. यही आपकी एंट्री टिकट है. गूगल ऐसे छात्रों की तलाश में रहता है जिनकी प्रोग्रामिंग में मजबूत पकड़ हो और जो डेटा स्ट्रक्चर व एल्गोरिदम को अच्छी तरह समझते हों. अगर आपको C++, Java, Python या Go जैसी भाषाओं की समझ है, तो आप पहले ही रेस में शामिल हो चुके हैं.

आवेदन कैसे करें?

गूगल में इंटर्नशिप करने के लिए गूगल की ऑफिशियल वेबसाइट Google Careers पर जाकर ‘Intern’ सर्च करें. वहां मौजूद इंटर्नशिप रोल्स में से अपनी योग्यता के अनुसार फॉर्म भरें. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2026 है.

क्या है सेलेक्शन प्रोसेस?

गूगल का सेलेक्शन आसान नहीं, लेकिन साफ होता है.

  • रिज्यूमे शॉर्टलिस्टिंग – आपके प्रोजेक्ट्स और अकादमिक रिकॉर्ड पर नजर
  • टेक्निकल इंटरव्यू – कोडिंग, डेटा स्ट्रक्चर, एल्गोरिदम की जांच
  • Googliness राउंड – आपकी सोच, टीमवर्क और समस्या सुलझाने का तरीका

यानी सिर्फ पढ़ाई नहीं, आपकी सोच भी परखी जाती है.

कौन-कौन से इंटर्नशिप प्रोग्राम होते हैं?

गूगल अलग-अलग लेवल के स्टूडेंट्स के लिए अलग रोल देता है:

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इंटर्न (PhD) – बड़े और जटिल सिस्टम पर काम
  • सिलिकॉन इंजीनियरिंग इंटर्न – हार्डवेयर और क्लाउड सिलिकॉन डिजाइन
  • स्टूडेंट रिसर्चर प्रोग्राम – UG, PG और PhD छात्रों के लिए रिसर्च आधारित रोल

सैलरी कितनी मिलती है?

गूगल अपने इंटर्न्स को इंडस्ट्री के बेहतरीन स्टाइपेंड के लिए जाना जाता है. ऑफिशियल अमाउंट पब्लिक नहीं होता है, लेकिन इंडस्ट्री रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में इंटर्न्स को लगभग ₹60,000 से ₹1,00,000 हर महीने तक स्टाइपेंड मिल सकता है. कुछ तकनीकी और रिसर्च रोल्स में यह इससे भी ज्यादा हो सकता है. इसके अलावा ऑफिस में फ्री प्रीमियम खाना, कैब सर्विस, जिम और गेमिंग जोन और वर्ल्ड-क्लास मेंटर्स के साथ काम करने का मौका भी मिलता है. 

आखिर गूगल इंटर्नशिप इतनी खास क्यों है?

क्योंकि यहां आपको ‘इंटर्न’ नहीं, बल्कि ‘गूगलर’ की तरह ट्रीट किया जाता है. असली प्रोजेक्ट्स पर काम, दुनिया के टॉप इंजीनियर्स से सीखने का मौका और ऐसा एक्सपीरियंस, जो आपके करियर को नई दिशा दे सकता है.

Similar News