इस सीजन की पहली बर्फबारी ने बढ़ाई वैष्णो देवी की खूबसूरती, नजारा देख हर कोई दंग, देखें VIDEO

माता वैष्णो देवी धाम में इस सीजन की पहली बर्फबारी ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों को हैरान कर दिया है. पहाड़ों पर बर्फ गिरते ही यहां का नजारा मनमोहक हो गया है, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.;

first snowfall in vaishno devi video viral

(Image Source:  X-@AdityaRajKaul )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 24 Jan 2026 9:39 AM IST

माता वैष्णो देवी धाम में इस सीजन की पहली बर्फबारी हो गई है. जहां चारों तरफ सिर्फ बर्फ की सफेद चादर बिछी नजर आ रही है. पहाड़ों पर बर्फ गिरते ही पूरी घाटी का नजारा मनमोहक हो गया है. इस दौरान कुछ लोग वीडियो बनाते नजर आए, तो कहीं लोग स्नोफॉल का लुत्फ उठाते दिखे. 

वैष्णो देवी में हुई पहली बर्फबारी के साथ ही श्रद्धालुओं की मुश्किल बढ़ गई है. दरअसल सड़कों पर बर्फ जमने के कारण भक्तों को दर्शन करने से रोका गया है. चलिए ऐसे में देखते हैं धाम में हुई बर्फबारी की वीडियोज.

चारों तरफ बर्फ की चादर

इस वीडियो में माता वैष्णो देवी में हुई बर्फबारी को साफ देखा जा सकता है, जहां चारों तरफ सिर्फ सफेद बर्फ की चादर बिछी हुई है और इस मनमोहक नजारे ने पूरे इलाके को जैसे एक जादुई माहौल में बदल दिया है, जो देखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षक लग रहा है. जितनी दूर तक नजर जा सकती है, वहां तक सिर्फ बर्फ ही बर्फ दिख रही है. 

वैष्णो देवी में स्नोफॉल

वैष्णो देवी में इस सीजन की पहली बर्फबारी का नजारा वाकई देखने लायक है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कितनी भारी बर्फबारी हुई है. इस स्नोफॉल के कारण रास्ते बंद हो गए हैं. श्रद्धालु दर्शन नहीं कर पाएंगे. हालांकि, फिर भी भक्तों में खुशी का माहौल है.

सड़कों पर जमी बर्फ

इस वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि कैसे श्रद्धालु बर्फबारी के बीच भी वैष्णो देवी के मार्गों पर इधर-उधर चल रहे हैं, हालांकि इस सीजन की पहली बर्फबारी के कारण रास्तों पर बर्फ जम गई है, जिससे अधिकारियों ने सुरक्षा के लिहाज से श्रद्धालुओं को कठिन चढ़ाई करने से रोक दिया है.

Similar News