दिल्ली-NCR और बिहार में गलाने वाली ठंड, सर्द हवाओं के चलते कोल्ड डे का Alert; तमिलनाडु-केरल में गरज के साथ होगी बारिश

देशभर में मौसम का मिजाज बेहद सख्त बना हुआ है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 8 जनवरी 2026 को उत्तर और मध्य भारत में शीतलहर व घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है. दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई शहरों में ठंडी हवाओं के साथ दृश्यता काफी कम रहेगी. वहीं दक्षिण भारत के तमिलनाडु, केरल और अंडमान-निकोबार में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं की संभावना है. पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी हो सकती है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

Weather Update 8 January: देश भर में मौसम का मिजाज इन दिनों काफी कठोर हो गया है. एक तरफ उत्तर भारत में शीतलहर और घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है, तो दूसरी तरफ दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, 8 जनवरी 2026 को उत्तर और मध्य भारत के कई इलाकों में भीषण ठंड और कोहरा जारी रहने की उम्मीद है. वहीं, दक्षिणी राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, और कुछ जगहों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें, स्वास्थ्य का ध्यान रखें और बाहर निकलते समय सावधानी बरतें, खासकर सुबह और शाम के समय. अब आइए विस्तार से जानते हैं कि देश के अलग-अलग हिस्सों में आज मौसम कैसा रहने वाला है. 

मौसम विभाग ने 8 जनवरी को दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. मुख्य रूप से तमिलनाडु, केरल और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह प्रभावित हो सकते हैं. इन इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है, और हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, जबकि मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी जारी की गई है. बारिश के कारण सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं, इसलिए वाहन चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें। अगर आप इन राज्यों में हैं, तो छाता या रेनकोट साथ रखें और बाहर निकलने से पहले मौसम की ताजा जानकारी जरूर चेक करें. 

उत्तर भारत के कई शहरों में शीतलहर और घने कोहरे का कहर

उत्तर भारत में आज भी ठंड का कहर जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, कई राज्यों के दर्जनों शहरों में भीषण शीतलहर और घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो सकती है. उत्तर प्रदेश के अयोध्या, प्रयागराज, बिजनौर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, आगरा, अलीगढ़, टुंडला और गौतम बुद्ध नगर जैसे शहरों में ठंडी हवाएं लोगों को कंपकंपा देंगी. दिल्ली में भी सुबह और शाम के समय शीतलहर परेशान करेगी, साथ ही दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे और अक्षरधाम हाईवे पर घना कोहरा छा सकता है, जिससे दृश्यता बहुत कम हो जाएगी. हरियाणा के पानीपत, गुरुग्राम और सोनीपत में ठंड का रौद्र रूप देखने को मिलेगा. पंजाब के फिरोजपुर, बरनाला, अमृतसर, बठिंडा, जालंधर, पटियाला और गुरदासपुर में तेज ठंडी हवाएं चलेंगी। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और सोलन में भी शीतलहर का अलर्ट है. इन सभी इलाकों में सुबह के समय वाहन चलाते समय बहुत सावधान रहें, क्योंकि कोहरा इतना घना हो सकता है कि कुछ मीटर आगे भी कुछ दिखाई न दे. ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े, दस्ताने और टोपी का इस्तेमाल करें, और बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ख्याल रखें. 

दिल्ली में आज का मौसम

दिल्ली वाले आज काफी ठंड महसूस करेंगे. सुबह 11 बजे तक तेज शीतलहर चलने की संभावना है, और ठंडी हवाएं हड्डियां गला देने वाली होंगी. स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है, इसलिए बाहर निकलते समय मुंह और कान ढककर रखें। आज अधिकतम तापमान करीब 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. घने कोहरे के कारण ट्रैफिक जाम या देरी हो सकती है, इसलिए यात्रा की योजना पहले से बनाएं. 

उत्तर प्रदेश-बिहार और झारखंड

उत्तर प्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों में कंपकंपाती ठंड और शीतलहर का असर रहेगा. देवरिया, गोरखपुर, सीतापुर, मैनपुरी, शाहजहांपुर और आजमगढ़ जैसे इलाकों में घना कोहरा सबसे ज्यादा परेशान करेगा. वहीं, लखनऊ, प्रयागराज, अयोध्या, कानपुर, बरेली, अमेठी, टुंडला, आगरा, मथुरा और अलीगढ़ में शीतलहर जोर पकड़ेगी. राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. किसानों को फसलों का ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि पाला पड़ने की भी संभावना है. बिहार के 19 जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी है. पटना, बक्सर, भोजपुर, सिवान, गया, जहानाबाद, नालंदा, बेगूसराय, लखीसराय, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी जैसे जिलों में दृश्यता बहुत कम हो सकती है. सीमांचल क्षेत्र के पूर्णिया, किशनगंज, अररिया और कटिहार में शीतलहर का असर ज्यादा रहेगा. पटना में अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए धीमी गति से वाहन चलाएं. झारखंड की राजधानी रांची समेत पलामू, गुमला, कोडरमा, जमशेदपुर, बोकारो और हजारीबाग में भीषण शीतलहर चल सकती है। लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी, गढ़वा और दुमका में घना कोहरा छाया रहेगा. रांची में अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। ठंड से बचाव के लिए घर में रहें जितना हो सके. 

उत्तराखंड-हिमाचल

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों जैसे चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में हिमपात और पाले की संभावना है. देहरादून में अधिकतम 17 डिग्री और न्यूनतम 4 डिग्री, जबकि नैनीताल में अधिकतम 15 डिग्री और न्यूनतम 3 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. पहाड़ी रास्तों पर यात्रा करने वाले सावधान रहें. हिमाचल के कई इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. ताबो, कल्पा, मनाली, लाहौल-स्पीति, अटल टनल रोहतांग और कोकसर में जमकर बर्फ गिरने का अनुमान है. शिमला में अधिकतम 12 डिग्री और न्यूनतम माइनस 1 डिग्री, मनाली में अधिकतम माइनस 2 डिग्री और न्यूनतम माइनस 19 डिग्री तक तापमान गिर सकता है. सड़कें बंद हो सकती हैं, इसलिए यात्रा टालें अगर जरूरी न हो. 

राजस्थान-और मध्य प्रदेश में ठंड का कहर

राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, भरतपुर, सीकर, चूरू, अलवर और झुंझुनूं में अत्यधिक शीतलहर रहेगी. जयपुर में सुबह तापमान 6 डिग्री तक दर्ज किया गया. मध्य प्रदेश के राजगढ़, दतिया, शहडोल, उमरिया, खजुराहो, उज्जैन और शिवपुरी में जबरदस्त ठंड पड़ेगी। भोपाल में सुबह का तापमान 9 डिग्री के आसपास रहा. 

Similar News