दिल्ली-एनसीआर में सीजन की पहली बारिश, शीतलहर से बिहार में 8वीं कक्षा तक के स्कूलों में छुट्टी; जानें अपने शहर का हाल
देशभर में मौसम का मिजाज बेहद सख्त बना हुआ है। उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर और घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के चलते सड़कों और जल स्रोतों पर असर पड़ा है. IMD ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों के लिए कोहरे और ठंड का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास है और ठंड की पहली बारिश दर्ज की गई है.;
इस समय पूरे देश में मौसम काफी कठिन बना हुआ है. उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. हिमालयी राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी हो रही है, जिससे सड़कें बंद हो रही हैं और जल स्रोत जम रहे हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. अगले कुछ दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार जैसे इलाकों में सुबह के समय बहुत घना कोहरा छा सकता है, जिससे ट्रेनें, फ्लाइट्स और गाड़ियां चलाने में दिक्कत होगी.
साथ ही, कई जगहों पर शीतलहर बनी रह सकती है. IMD के अनुसार, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में शीतलहर की संभावना है. वहीं, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और उत्तरी कर्नाटक के अंदरूनी इलाकों में शीतलहर चल सकती है. लोगों को सलाह है कि गर्म कपड़े पहनें, बाहर कम निकलें और विशेषकर बच्चों व बुजुर्गों का ध्यान रखें.
दिल्ली में आज का मौसम
राजधानी दिल्ली में ठंड का कहर जारी है। हाल ही में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था, जो इस सीजन का तीसरा सबसे कम तापमान था. आज यानी 9 जनवरी के लिए IMD ने घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. न्यूनतम तापमान करीब 6 डिग्री और अधिकतम तापमान करीब 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. सुबह विजिबिलिटी बहुत कम रहेगी, इसलिए ड्राइविंग करते समय सावधानी बरतें. वहीं दिल्ली-एनसीआर में सुबह हल्की बारिश हुई. ये ठंड की पहली बारिश दर्ज की गई है. वहीं एनसीआर के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई है.
उत्तर प्रदेश और बिहार
उत्तर प्रदेश में भी शीतलहर से लोग परेशान हैं, आज राज्य के कई हिस्सों में शीत दिवस रह सकता है. लखनऊ और आसपास के जिलों में सुबह घना कोहरा छा सकता है, जिससे देखना मुश्किल हो जाएगा. हालांकि, दोपहर में हल्की धूप निकलने की उम्मीद है. गाजियाबाद और नोएडा में हवा की गुणवत्ता (AQI) 300 के आसपास खराब बनी हुई है, इसलिए बाहर निकलते समय मास्क पहनें. बिहार के दक्षिणी, उत्तर-पूर्वी और उत्तर-मध्य हिस्सों में शीत दिवस की स्थिति बनेगी. ठंड इतनी ज्यादा है कि पटना में जिलाधिकारी ने 11 जनवरी तक 8वीं कक्षा तक के स्कूलों में छुट्टी कर दी है और ऊपरी कक्षाओं का समय सुबह 10:30 से दोपहर 3:30 बजे तक रखा है.
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश
जम्मू-कश्मीर में रातें बहुत ठंडी हो रही हैं. श्रीनगर समेत कई जगहों पर न्यूनतम तापमान बहुत नीचे गिरा है. डल झील के किनारे पानी जम गया है. मैदानी इलाकों में अभी बर्फबारी नहीं हुई है. IMD के अनुसार, 20 जनवरी तक मौसम सूखा रहेगा लेकिन बादल छाए रह सकते हैं. हिमाचल में कुक्मसेरी सबसे ठंडा जगह रहा, जहां तापमान शून्य से 11.2 डिग्री नीचे गया. ताबो में शून्य से 8.9 डिग्री नीचे. 9 से 12 जनवरी तक कई जिलों जैसे ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर आदि में घने कोहरे का येलो अलर्ट है. अगले दिनों में मौसम सूखा रहेगा और तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है.