Blinkit डिलीवरी बॉय ऐसे बना फरिश्ता, महिला ने सुसाइड करने के लिए आधी रात को किया था 'जहर' ऑर्डर; सोशल पर Video Viral

सोशल मीडिया पर सामने आया एक वीडियो इंसानियत में भरोसा दोबारा जगा रहा है. यह वीडियो एक Blinkit डिलीवरी बॉय से जुड़ा है, जिसकी सूझबूझ ने एक महिला की जान बचा ली. एक महिला ने Blinkit ऐप के जरिए चूहे मारने के जहर के तीन पैकेट ऑर्डर किए.;

( Image Source:  X/@sanatan_kannada )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

जहां एक ओर हर दिन अपराध और हिंसा की खबरें लोगों को डराने का काम कर रही हैं, वहीं सोशल मीडिया पर सामने आया एक वीडियो इंसानियत में भरोसा दोबारा जगा रहा है. यह वीडियो एक Blinkit डिलीवरी बॉय से जुड़ा है, जिसकी सूझबूझ ने एक महिला की जान बचा ली.

तमिलनाडु से सामने आए इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक साधारण डिलीवरी ऑर्डर ने डिलीवरी बॉय को सतर्क कर दिया और उसने बिना अपनी नौकरी या नुकसान की परवाह किए, मानवता को सबसे ऊपर रखा. अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग खुले दिल से उसकी तारीफ कर रहे हैं.

रात में आया चूहे मारने के जहर का ऑर्डर

घटना तमिलनाडु की बताई जा रही है, जहां देर रात एक महिला ने Blinkit ऐप के जरिए चूहे मारने के जहर के तीन पैकेट ऑर्डर किए. ऑर्डर मिलने के बाद डिलीवरी बॉय महिला के बताए गए पते पर पहुंचा. जब महिला ने दरवाजा खोला, तो उसकी हालत देखकर डिलीवरी बॉय को शक हुआ. महिला बेहद परेशान दिख रही थी और लगातार रो रही थी. उसी पल डिलीवरी बॉय को अंदेशा हो गया कि मामला सामान्य नहीं है.

महिला को समझाने की कोशिश

डिलीवरी बॉय ने महिला को शांत करने की कोशिश की और उसे समझाया कि आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. उसने कहा कि जिंदगी की कोई भी परेशानी स्थायी नहीं होती और हालात समय के साथ बदल जाते हैं. उसने महिला से सीधे सवाल किया कि क्या उसने जहर खुद को नुकसान पहुंचाने के इरादे से मंगवाया है. महिला ने इससे इनकार किया, लेकिन डिलीवरी बॉय को संतोष नहीं हुआ.

नौकरी की परवाह किए बिना ऑर्डर किया कैंसिल

स्थिति को गंभीर समझते हुए डिलीवरी बॉय ने तुरंत ऑर्डर कैंसिल कर दिया और जहर के पैकेट अपने साथ वापस ले गया. उस वक्त उसने एक पल के लिए भी यह नहीं सोचा कि इस फैसले से उसकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है. उसने पैसों से ज्यादा इंसानियत को अहमियत दी. सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि उसी के इस फैसले ने महिला की जान बचा ली.

सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ

डिलीवरी बॉय ने बाद में इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया. वीडियो वायरल होते ही लोग उसकी संवेदनशीलता और साहस की तारीफ करने लगे. एक यूजर ने लिखा “इंसानियत अभी भी जिंदा है.” वहीं दूसरे ने कमेंट किया “Blinkit को इस डिलीवरी बॉय को तुरंत सम्मानित करना चाहिए.”

Similar News