Cold Wave Alert: पहाड़ों से मैदानी इलाकों तक शीतलहर, कोहरा और ठंड ने रोकी रफ्तार; जानें देश में मौसम का हाल
देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी राज्यों में भी दिखने लगा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 7 जनवरी 2026 को उत्तर और मध्य भारत के कई राज्यों में शीत लहर की चेतावनी जारी की है. दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और झारखंड में तापमान सामान्य से नीचे चला गया है। घने कोहरे से सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
Cold Wave Alert: देश के कई हिस्सों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जो लोगों के लिए काफी परेशानी का सबब बन गई है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी क्षेत्रों में भी साफ-साफ दिखाई दे रहा है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और राजस्थान तक तापमान लगातार नीचे गिरता जा रहा है। इसके साथ ही घना कोहरा और शीत लहर ने रोजमर्रा की जिंदगी को और मुश्किल बना दिया है. सड़कों पर दृश्यता कम होने से गाड़ियां चलाना जोखिम भरा हो गया है, ट्रेनें और फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं, और लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 7 जनवरी 2026 को उत्तर भारत और मध्य भारत के कई हिस्सों में शीत लहर की चेतावनी जारी की है.
यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब उत्तर भारत और हिमालयी राज्यों में पहले से ही बहुत ठंड पड़ रही है. कई जगहों पर तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया है. आईएमडी के अनुसार, 7 से 9 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और ओडिशा में शीत लहर चलने की ज्यादा संभावना है. इसी हफ्ते राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी शीत लहर का असर रहेगा. लोग इन दिनों गर्म कपड़े पहनें, बाहर कम निकलें और खासकर बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ध्यान रखें. मौसम विभाग ने बताया है कि 7 जनवरी को उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, बिहार और उत्तर प्रदेश में "ठंडे दिन" जैसे हालात रह सकते हैं, यानी दिन में भी ठंड बहुत ज्यादा महसूस होगी. अगले दो दिनों में दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी मौसम काफी ठंडा रहेगा.
दिल्ली में आज का मौसम
दिल्ली में आज यानी 7 जनवरी को सुबह से दोपहर 11 बजे तक खतरनाक शीत लहर चलने की चेतावनी है. न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. घने कोहरे की वजह से अक्षरधाम इलाके और दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर गाड़ी बहुत सावधानी से चलानी चाहिए. लोग सुबह के समय बाहर निकलते वक्त गर्म कपड़े पहनें और स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
उत्तर प्रदेश और बिहार
बिहार की राजधानी पटना सहित बक्सर, भोजपुर, सिवान, गया, जहानाबाद, नवादा और लखीसराय में सुबह का तापमान 5 डिग्री तक गिर सकता है. सीमांचल क्षेत्र के पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और अररिया में शीत लहर के साथ तेज हवाएं चलेंगी. खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी में घना कोहरा सड़क यात्रा को मुश्किल बना देग. उत्तर प्रदेश के देवरिया, गोरखपुर, प्रयागराज, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, बरेली और अमेठी जैसे शहरों में सुबह के समय 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलेंगी. घने कोहरे से दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो सकती है. लखनऊ में अधिकतम तापमान करीब 17 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड
हिमाचल के मनाली, कांगड़ा, सोलन, बिलासपुर और कुल्लू जिलों में खतरनाक शीत लहर के लिए येलो अलर्ट है. मनाली में न्यूनतम तापमान -10 से -20 डिग्री तक जा सकता है और कई इलाकों में जोरदार बर्फबारी होने की उम्मीद है. शिमला में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. उत्तराखंड में जमीन पर पाला पड़ने की संभावना है. चमोली, नैनीताल, उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में शीत लहर जोर पकड़ेगी. नैनीताल में अधिकतम तापमान 14 डिग्री और न्यूनतम 1 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
राजस्थान और मध्य प्रदेश का हाल
समराजस्थान के 10 से ज्यादा जिलों जैसे चुरू, हनुमानगढ़, अलवर, टोंक, बूंदी, झुंझुनूं, सीकर और कोटा में भीषण शीत लहर की चेतावनी है. येलो अलर्ट जारी किया गया है. जयपुर में अधिकतम 18 डिग्री और न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान है. मध्य प्रदेश में मौसममध्य प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ रही है। भोपाल, खंडवा, रतलाम, सीहोर, उज्जैन, विदिशा और ग्वालियर में शीत लहर की चेतावनी है. भोपाल में अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.





