फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास बुलडोजर कार्रवाई पर बवाल, पत्थरबाजी के बाद एक्शन में पुलिस; तुर्कमान गेट पर क्यों बिगड़े हालात?
दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के बाहरी हिस्से से जुड़े अवैध निर्माण हटाने के दौरान आधी रात तनाव फैल गया. कोर्ट के आदेश पर दिल्ली नगर निगम की कार्रवाई के दौरान भीड़ भड़क गई और पथराव हुआ, जिसके बाद दिल्ली पुलिस को हल्का बल और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा. इलाके में भारी सुरक्षा तैनाती, ड्रोन निगरानी और ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है.
दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के बाहरी हिस्से से जुड़े अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई अचानक आधी रात को शुरू हुई. दिल्ली नगर निगम की टीम जब बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंची, तो स्थानीय लोगों में बेचैनी फैल गई. प्रशासन का कहना है कि यह कदम दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देशों के तहत उठाया गया, लेकिन समय और तरीके ने माहौल को संवेदनशील बना दिया.
जैसे ही तोड़फोड़ शुरू हुई, आसपास के इलाकों से लोग जमा होने लगे और नारेबाजी तेज हो गई. शुरू में विरोध मौखिक था, लेकिन पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग और आगे बढ़ने से रोकने पर हालात और तनावपूर्ण हो गए. देखते ही देखते भीड़ का एक हिस्सा आक्रामक हो गया और स्थिति नियंत्रण से बाहर जाती दिखी.
पथराव और जवाबी कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, कुछ शरारती तत्वों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद दिल्ली पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. हालात संभालने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए, जिसके बाद भीड़ संकरी गलियों की ओर तितर-बितर हो गई. इसी उथल-पुथल के बीच निगम को अपनी कार्रवाई अस्थायी रूप से रोकनी पड़ी.
उपद्रवियों पर होगी कार्रवाई
ज्वाइंट सीपी मधुर वर्मा ने साफ कहा कि यह पूरी कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई है और कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस अब सीसीटीवी और ड्रोन फुटेज के जरिए पथराव करने वालों की पहचान कर रही है. अधिकारियों का दावा है कि उपद्रव में शामिल कई लोग स्थानीय नहीं थे.
क्या हटाया जा रहा है?
नगर निगम के मुताबिक, सर्वे में मस्जिद से सटे एक डिस्पेंसरी और एक कम्युनिटी हॉल को अवैध पाया गया था. ये निर्माण मस्जिद के मुख्य ढांचे का हिस्सा नहीं, बल्कि बाहरी क्षेत्र में बने बताए गए हैं. निगम का कहना है कि कोर्ट से राहत न मिलने के बाद कार्रवाई टालने का कोई विकल्प नहीं बचा था.
ट्रैफिक और आम लोगों की परेशानी
तोड़फोड़ अभियान के चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने व्यापक एडवाइजरी जारी की. जेएलएन मार्ग, अजमेरी गेट, मिंटो रोड और दिल्ली गेट के आसपास भारी जाम की आशंका जताई गई. कई रास्तों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया, जिससे सुबह के समय दफ्तर जाने वालों और यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
छावनी में बदला इलाका, ड्रोन से निगरानी
संवेदनशीलता को देखते हुए पूरे इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया. कई जिलों की पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई, जबकि ड्रोन कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी गई. सोशल मीडिया पर अफवाहें न फैलें, इसके लिए साइबर सेल की विशेष टीम भी सक्रिय की गई.
शांति बहाल, लेकिन सवाल बाकी
प्रशासन का दावा है कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है और कार्रवाई दोबारा तय समय पर शुरू की जाएगी. हालांकि, आधी रात में बुलडोजर चलाने के फैसले, स्थानीय संवाद की कमी और अचानक हुए टकराव ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि न्यायिक आदेशों के साथ-साथ ज़मीनी संवेदनशीलता को साधना भी उतना ही जरूरी है.
Live Updates
- 7 Jan 2026 7:56 AM
बॉडी कैमरा और CCTV फुटेज से होगी आरोपियों की पहचान, FIR दर्ज करेगी दिल्ली पुलिस
दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में Faiz-e-Ilahi Mosque के बाहर हुए पथराव की घटना को लेकर Delhi Police ने सख्त रुख अपनाया है. पुलिस ने कहा है कि पथराव में शामिल लोगों की पहचान की जाएगी. इसके लिए मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों के बॉडी कैमरा फुटेज और आसपास लगे CCTV कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली जा रही है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जांच के आधार पर दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि पथराव की इस घटना को लेकर जल्द ही FIR दर्ज की जाएगी. प्रशासन का कहना है कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की गई है.
- 7 Jan 2026 7:54 AM
दिल्ली: तुर्कमान गेट पर बुलडोजर कार्रवाई से बवाल, फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास पथराव
दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में Faiz-e-Ilahi Mosque के पास अवैध कब्जों को हटाने पहुंची Municipal Corporation of Delhi (MCD) की कार्रवाई के दौरान देर रात हालात बेकाबू हो गए. जैसे ही आधी रात को बुलडोजर ने मस्जिद के बाहरी हिस्से में बने अवैध निर्माण हटाने शुरू किए, इलाके में मौजूद लोग भड़क उठे और नारेबाज़ी शुरू हो गई. पुलिस ने भीड़ को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन तनाव और बढ़ता चला गया.
बैरिकेडिंग का विरोध कर रही भीड़ ने अचानक पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद Delhi Police को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे, जिसके बाद भीड़ अंदरूनी गलियों की ओर भाग गई. बढ़ते तनाव को देखते हुए MCD को फिलहाल कार्रवाई रोकनी पड़ी. प्रशासन के मुताबिक, अब सुबह करीब 8 बजे दोबारा तोड़फोड़ अभियान शुरू किया जाएगा. घटना को देखते हुए इलाके में ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.





