Begin typing your search...

मेरे बाबू ने खाना खाया? डेटिंग ऐप से लड़की ने कैफे में मिलने बुलाया, वाइन मंगवाई और 18 हजार का बिल पकड़ा दिया

आजकल एक नया डेटिंग स्कैम ट्रेंड कर रहा है. दरअसल हाल ही में एक शख्स ने रेडिट पर बताया कि कैसे ऑनलाइन ऐप पर हुई दोस्ती के चलते उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. दरअसल ऐप पर बात करने के बाद दोनों ने कैफे में मिलने का फैसला किया, जिसके बाद महिला ने वहां जाकर वाइन ऑर्डर की, जिसका बिल 18 हजार था.

मेरे बाबू ने खाना खाया? डेटिंग ऐप से लड़की ने कैफे में मिलने बुलाया, वाइन मंगवाई और 18 हजार का बिल पकड़ा दिया
X
( Image Source:  AI SORA )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 6 Jan 2026 6:31 PM IST

दिल्ली में डेटिंग ऐप के ज़रिये होने वाले नए तरह के स्कैम एक बार फिर चर्चा में हैं. दोस्ती और बातचीत की उम्मीद लेकर कैफे पहुंचा एक शख्स तब सन्न रह गया, जब महज़ एक ग्लास वाइन के बाद उसके हाथ में 18 हजार रुपये का भारी-भरकम बिल थमा दिया गया.

यह मुलाकात साधारण डेट से कहीं ज़्यादा महंगी साबित हुई, जिसने ऑनलाइन डेटिंग की सच्चाई और शहर में बढ़ते कैफे स्कैम पर कई सवाल खड़े कर दिए. शख्स ने अपना सारा एक्सपीरियंस रेडिट पर शेयर किया और सबसे हैरानी वाली बात कि जिस लड़के के साथ यह धोखाधड़ी हुई है, उसकी महीने की सैलरी 25 हजार है.

ऐप पर मिला मैच

हाल ही में दिल्ली शिफ्ट हुए एक युवक ने एक डेटिंग ऐप पर प्रोफाइल बनाई. शहर में नया होने के कारण वह किसी दोस्त या जान-पहचान की तलाश में था. ऐप पर उसकी बातचीत एक लड़की से शुरू हुई. शुरुआत में ही युवक ने साफ कर दिया कि वह किसी रिश्ते की तलाश में नहीं है, बस किसी से मिलकर बातचीत करना चाहता है. कुछ देर चैट के बाद दोनों ने मिलने का फैसला किया और शहर के एक कैफे में मिलने का प्लान भी बन गया.

कैफे में ऑर्डर की रेड वाइन

युवक जब तय जगह पर पहुंचा, तो उसे वह कैफे खास पसंद नहीं आया. फिर भी उसने मुलाकात जारी रखने का फैसला किया. लड़की ने बिना देर किए रेड वाइन का ऑर्डर दिया. वह शराब नहीं पीता था, इसलिए उसने कुछ भी नहीं मंगवाया. सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन कहानी ने अचानक अजीब मोड़ ले लिया.

वाइन का बिल 18 हजार

थोड़ी देर बाद जब बिल टेबल पर आया, तो युवक के पैरों तले जमीन खिसक गई. सिर्फ एक ड्रिंक का बिल करीब 18,000 रुपये था. शख्स के मुताबिक, उसकी महीने की सैलरी महज 25,000 रुपये है. ऐसे में यह रकम उसके लिए किसी झटके से कम नहीं थी. घबराहट और असहजता के बावजूद उसने पूरा बिल चुका दिया, लेकिन अंदर ही अंदर वह तनाव में आ गया.

सोशल मीडिया पर लोगों ने बताई सच्चाई

शख्स ने अपना एक्सपीरियंस रेडिट पर शेयर किया. पोस्ट वायरल होते ही कई यूजर्स ने चौंकाने वाली बातें बताईं. कुछ लोगों ने कहा कि ऐसे मामलों में लड़कियों को बार या पब की ओर से बुलाया जाता है, ताकि वे लोगों को वहां लाएं और भारी बिल बनवाया जा सके.एक यूजर ने लिखा कि यह कोई नई बात नहीं है और विदेशों में भी इस तरह के स्कैम होते रहे हैं.

इस घटना को लेकर ज्यादातर लोगों की राय यही रही कि इसे एक खराब एक्सपीरियंस मानकर आगे बढ़ना चाहिए. ऑनलाइन डेटिंग में सावधानी बेहद जरूरी है, खासकर जब सामने वाला अचानक महंगी जगह पर मिलने पर जोर दे.

DELHI NEWS
अगला लेख