मां-बहन और भाई को मार डाला... थाने जाकर बोला युवक, क्या कर्ज के बोझ से बना कातिल? दिल्ली ट्रिपल मर्डर केस में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस जांच से सामने आया है कि आरोपी यशवीर सिंह भारी कर्ज और मानसिक अवसाद से जूझ रहा था. उसने पहले मां, बहन और नाबालिग भाई को नशीला पदार्थ खिलाया, फिर मफलर से गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद उसने थाने पहुंचकर सरेंडर किया. पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है.
Laxmi Nagar Triple Murder Case Delhi: पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में सामने आए तिहरे हत्याकांड की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे इसके पीछे की सच्चाई और भी डरावनी होती जा रही है. मां, बहन और नाबालिग भाई की हत्या कर थाने में सरेंडर करने वाले 25 साल के यशवीर सिंह को लेकर पुलिस की शुरुआती जांच में कई हैरान कर देने वाले खुलासे हुए हैं.
एडिशनल सीपी अभिषेक धानिया के अनुसार, आरोपी यशवीर लंबे समय से भारी कर्ज और बढ़ते ब्याज के बोझ तले दबा हुआ था. आर्थिक तंगी ने उसे इस कदर तोड़ दिया था कि वह गंभीर मानसिक तनाव और अवसाद में चला गया. पुलिस का कहना है कि यही आर्थिक दबाव इस खौफनाक साजिश की सबसे बड़ी वजह बना.
पहले नशीला पदार्थ, फिर मफलर से गला घोंटा
जांच में सामने आया है कि वारदात के वक्त आरोपी के पिता घर पर मौजूद नहीं थे. आरोपी ने पहले अपनी मां (करीब 45 वर्ष), बहन (लगभग 26 वर्ष) और 12 वर्षीय छोटे भाई को कोई नशीला पदार्थ खिलाया. जब तीनों बेहोश हो गए, तो यशवीर ने मफलर से गला घोंटकर एक-एक कर उनकी हत्या कर दी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हत्या के बाद आरोपी खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश में था, लेकिन अंततः उसने खुद को संभाला और सीधे लक्ष्मी नगर थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया.
थाने में कबूली पूरी ‘खूनी दास्तां’
सोमवार शाम करीब 5 बजे, यशवीर सिंह थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने अपने परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी है. उसकी बात सुनकर पुलिस तुरंत हरकत में आई और मंगल बाजार इलाके स्थित उसके घर पहुंची. घर के अंदर का मंजर देखकर पुलिसकर्मी भी सन्न रह गए. तीनों के शव अलग-अलग जगह पड़े थे.
क्या कर्ज के अलावा कोई और वजह थी?
फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आर्थिक तंगी के अलावा क्या कोई पारिवारिक विवाद या अन्य दबाव भी इस हत्याकांड की वजह बना. फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं, शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और आरोपी से लगातार पूछताछ जारी है. पुलिस का कहना है कि यह मामला मानसिक अवसाद, कर्ज के दबाव और घरेलू हालात के खतरनाक मेल का उदाहरण हो सकता है.





