'एक लाख के बराबर आदमी मारेंगे', बिश्नोई गैंग की पाकिस्तान को खुली धमकी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की अपराध की दुनिया से एक चौंकाने वाला मोर्चा खुल गया है. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क ने सीधे पाकिस्तान को चेतावनी दी है. सोशल मीडिया पर इस गैंग ने आतंकी हाफिज सईद की तस्वीर पर लाल क्रॉस लगाकर लिखा- 'तुमने हमारे निर्दोषों को मारा है, अब हम तुम्हारे घर घुसकर ऐसा आदमी मारेंगे, जो एक लाख के बराबर होगा.';

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 30 April 2025 7:30 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की अपराध की दुनिया से एक चौंकाने वाला मोर्चा खुल गया है. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क ने सीधे पाकिस्तान को चेतावनी दी है. सोशल मीडिया पर इस गैंग ने आतंकी हाफिज सईद की तस्वीर पर लाल क्रॉस लगाकर लिखा- 'तुमने हमारे निर्दोषों को मारा है, अब हम तुम्हारे घर घुसकर ऐसा आदमी मारेंगे, जो एक लाख के बराबर होगा.'

लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा का गिरोह अब देश की सीमाओं के पार भी अपने पैर पसार चुका है. जानकारी के अनुसार, इस गैंग का ऑपरेशन तरीका अब अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की डी-कंपनी जैसा होता जा रहा है. विदेश में बैठे इनके गुर्गे कारोबारी वर्ग को फोन कॉल (डब्बा कॉलिंग) के जरिए धमकाते हैं और रंगदारी की मांग करते हैं.

अगर कोई कारोबारी रकम देने से इंकार करता है, तो यह गिरोह विदेश से शूटर्स भेजकर भारत में हत्या या फायरिंग की वारदात को अंजाम देता है. दाऊद की तरह, यह गैंग भी डर और हिंसा के जरिए अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है.

इस समय बिश्नोई-गोदारा गैंग की विदेश में मौजूदगी भारतीय एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. गिरोह के सदस्य न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना नेटवर्क फैला चुके हैं, जो लगातार कानून व्यवस्था के लिए खतरा बनता जा रहा है. पुलिस और जांच एजेंसियों के लिए यह गैंग सिरदर्द साबित हो रहा है.

Similar News