Navi Mumbai International Airport से टेकऑफ करने वाली पहली फ्लाइट देख लीजिए - Video Viral

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) ने 25 दिसंबर को आधिकारिक रूप से कमर्शियल ऑपरेशंस शुरू कर दिए. पहले दिन सुबह 8 बजे बेंगलुरू से इंडिगो की फ्लाइट की ऐतिहासिक लैंडिंग हुई, जिसे वॉटर कैनन सल्यूट दिया गया. इसके बाद सुबह 8:40 बजे इंडिगो की फ्लाइट 6E882 ने हैदराबाद के लिए पहला टेकऑफ किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पहले ही दिन इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस और अकासा एयर ने सेवाएं शुरू कीं.;

( Image Source:  X/@Ashoke_Raj )
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On : 25 Dec 2025 12:53 PM IST

मुंबई की एविएशन हिस्ट्री में 25 दिसंबर का दिन एक ऐतिहासिक अध्याय के तौर पर दर्ज हो गया, जब लंबे इंतज़ार के बाद नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) ने आधिकारिक तौर पर अपनी कमर्शियल उड़ान सेवाएं शुरू कर दीं. पहले टेकऑफ और लैंडिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग नवी मुंबई एयरपोर्ट के “सपने से हकीकत बनने” के प्रतीक के रूप में देख रहे हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

वायरल वीडियो में इंडिगो का विमान बेहद स्मूद तरीके से रनवे से उड़ान भरते हुए आसमान में उठता नजर आता है. यह वही पल है, जिसका इंतज़ार मुंबई और आसपास के लाखों यात्रियों को वर्षों से था.

सुबह 8 बजे पहली लैंडिंग, 8:40 पर पहला टेकऑफ

NMIA के इतिहास का पहला कमर्शियल दिन सुबह 8:00 बजे शुरू हुआ, जब बेंगलुरु से आई इंडिगो की फ्लाइट ने नवी मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड किया. इस ऐतिहासिक लैंडिंग के मौके पर विमान को वॉटर कैनन सल्यूट दिया गया, जो आमतौर पर एविएशन के सबसे खास पलों के लिए रखा जाता है. इसके ठीक 40 मिनट बाद, सुबह 8:40 बजे, नवी मुंबई एयरपोर्ट से पहली उड़ान ने आसमान छुआ. यह फ्लाइट थी इंडिगो 6E882, जो हैदराबाद के लिए रवाना हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह विमान सुबह करीब 10:18 बजे हैदराबाद में सुरक्षित लैंड हुआ.

पहले ही दिन कई एयरलाइंस की एंट्री

नवी मुंबई एयरपोर्ट के पहले ही दिन सिर्फ इंडिगो ही नहीं, बल्कि कई बड़ी एयरलाइंस ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने NMIA से अपनी सेवाओं की शुरुआत करते हुए बेंगलुरु और दिल्ली के लिए डायरेक्ट फ्लाइट्स शुरू कीं. एयरलाइन ने बेंगलुरु से आई अपनी पहली फ्लाइट IX2914 के यात्रियों के लिए खास स्वागत समारोह रखा. इस दौरान पहले यात्री को एक विशाल बोर्डिंग पास दिया गया, जिस पर लिखा था - “First Guest Navi Mumbai NMI.” अकासा एयर ने भी पहले दिन ही उड़ान भरकर NMIA को सपोर्ट दिया. एयरलाइन ने अपना सबसे नया Boeing 737 MAX विमान (जो महज एक हफ्ते पहले डिलीवर हुआ था) नवी मुंबई एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ाया. अकासा एयर ने रनवे पर विमान और क्रू की जश्न मनाते हुए तस्वीरें और वीडियो भी साझा किए.

पहले दिन 30 फ्लाइट मूवमेंट, क्षमता इससे कहीं ज्यादा

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने अपने पहले ही दिन 15 आगमन (Arrivals) और 15 प्रस्थान (Departures) को सफलतापूर्वक हैंडल किया. तकनीकी रूप से NMIA प्रति घंटे 10 एयर ट्रैफिक मूवमेंट संभालने में सक्षम है. अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआत में उड़ानों की संख्या सीमित रखी गई है और आने वाले हफ्तों में धीरे-धीरे फ्लाइट फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जाएगी, ताकि ऑपरेशनल सिस्टम पूरी तरह स्थिर हो सके.

सोशल मीडिया पर छाया पहला टेकऑफ

NMIA से पहले टेकऑफ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. एविएशन एक्सपर्ट्स, पायलट्स और आम यात्रियों ने इस वीडियो को - मुंबई के एविएशन भविष्य की शुरुआत, इन्फ्रास्ट्रक्चर सक्सेस स्टोरी और “Second Airport Dream Fulfilled” जैसे शब्दों के साथ शेयर किया. कई यूज़र्स ने इसे CSMIA (मुंबई एयरपोर्ट) पर बढ़ते दबाव को कम करने की दिशा में बड़ा कदम बताया.

मुंबई के ट्रैफिक और भीड़ को मिलेगी राहत

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चालू होने से मुंबई के मौजूदा छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लोड कम होगा, नवी मुंबई, पनवेल, उलवे, खारघर और रायगढ़ क्षेत्र के यात्रियों को सीधा फायदा मिलेगा और लॉन्ग टर्म में यह एयरपोर्ट इंटरनेशनल हब के रूप में विकसित होगा. एविएशन एक्सपर्ट्स मानते हैं कि NMIA मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन के ट्रांसपोर्ट सिस्टम में गेमचेंजर साबित हो सकता है.

लंबे इंतज़ार, देरी और चुनौतियों के बाद नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने आखिरकार उड़ान भर ली है - शाब्दिक रूप से भी और प्रतीकात्मक रूप से भी. पहले दिन की सफल लैंडिंग और टेकऑफ ने साफ कर दिया है कि NMIA अब सिर्फ एक इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि मुंबई के एविएशन भविष्य की नई उड़ान है.

आने वाले दिनों में जैसे-जैसे उड़ानों की संख्या बढ़ेगी, नवी मुंबई एयरपोर्ट न सिर्फ भीड़ कम करेगा, बल्कि मुंबई को ग्लोबल एविएशन मैप पर और मजबूती से स्थापित करेगा.

Similar News