अहमदाबाद विमान हादसे से पहले बोइंग कॉकपिट में नजर आए थे विजय रूपाणी, क्या है वायरल तस्वीर की सच्चाई?

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के क्रैश होने से मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ, जब लंदन जा रहा Boeing 787 विमान टेकऑफ के कुछ मिनट बाद मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल और कैंटीन पर गिर गया. हादसे में 241 लोग मारे गए, जिनमें रूपाणी भी शामिल थे. अब उनकी एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वे बोइंग विमान के कॉकपिट में नजर आ रहे हैं.;

( Image Source:  instagram )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 4 July 2025 5:40 PM IST

Vijay Rupani Old Picture Viral:  12 जून को लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद, हादसे में जान गंवाने वाले गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की कुछ महीने पुरानी तस्वीरें फिर से सामने आई हैं. ये तस्वीरें उस वक्त की हैं, जब रूपाणी ने अहमदाबाद के इंडस यूनिवर्सिटी स्थित वेस्टर्न इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ एरोनॉटिक्स का दौरा किया था.  इस दौरान वे एक डी-कमिशन किए गए Boeing 737-200 के कॉकपिट में बैठे दिखे थे. वे उस सीट पर बैठे थे, जहां आमतौर पर को-पायलट बैठता है. उन्होंने यूनिवर्सिटी की डीन ऑफ एविएशन राधिका भंडारी से भी बातचीत की थी.

8 अप्रैल को किए गए इस दौरे के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था, “आज अहमदाबाद के इंडस यूनिवर्सिटी के दौरे पर वेस्टर्न इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ एरोनॉटिक्स गया. यहां Boeing 737, Cessna, Zenith और Mig-21 जैसे विमान और उनके मॉडल देखने को मिले. छात्रों से बातचीत में ऊर्जा देखने को मिली. मैं भारतीय छात्रों को वैश्विक मंच पर चमकते देखने की कामना करता हूं.”

 “रूपाणी जी बहुत जिज्ञासु थे”

यूनिवर्सिटी के फैकल्टी सदस्य कैप्टन उमंग जानी ने बताया, “रूपाणी जी बहुत जिज्ञासु थे. उन्होंने विमान की कार्यप्रणाली और कॉकपिट कंट्रोल्स के बारे में विस्तार से सवाल किए, जिनका मैंने जवाब देने की कोशिश की.”

टिकट दो बार रद्द की, तीसरी बार यात्रा बनी काल

दिलचस्प बात यह है कि विजय रूपाणी ने 12 जून की फ्लाइट से पहले दो बार अपनी लंदन यात्रा की टिकट कैंसिल की थी. पहली बार उन्होंने 19 मई की फ्लाइट AI171 से लंदन जाने का प्लान किया था और वापसी 25 जून की थी. इसके बाद उन्होंने 5 जून की बुकिंग कराई, लेकिन उसे भी कैंसिल कर दिया. अंततः उन्होंने 12 जून को फ्लाइट AI171 में सीट नंबर 2D बुक की- और यही उनकी अंतिम यात्रा बन गई.

इस दुखद हादसे में AI171 फ्लाइट टेकऑफ के कुछ मिनट बाद ही अहमदाबाद स्थित एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल और कैंटीन पर गिर गई. विमान में मौजूद 242 यात्रियों और क्रू मेंबर्स में से सिर्फ एक यात्री बच पाया, जबकि विमान और ज़मीन पर कुल 29 लोगों की जान चली गई. विजय रूपाणी 2006 से 2012 तक राज्यसभा सांसद रहे और 2016 से 2021 तक गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत रहे. 

Similar News