महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार, एकनाथ और अजित ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ
महाराष्ट्र के आजाद मैदान में देवेंद्र फडणवीस सीएम और एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. एकनाथ शिंदे ने शपथ ग्रहण में बाला साहेब ठाकरे, पीएम मोदी और अमित शाह का नाम लिया. शपथ ग्रहण में बॉलीवुड के सितारे, बिजनेसमैन और राजनेता समेत कई राज्यों के सीएम भी पहुंच चुके हैं.;
भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, जिससे वे तीसरी बार इस पद पर आसीन हुए. उनके साथ शिवसेना के एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. अजित पवार ने छठी बार उपमुख्यमंत्री का पद संभाला है.
इन तीनों नेताओं के अलावा आज किसी और को मंत्री पद की शपथ नहीं दिलाई गई. एकनाथ शिंदे ने शपथ ग्रहण में बाला साहेब ठाकरे, पीएम मोदी और अमित शाह का नाम लिया. शपथ ग्रहण में बॉलीवुड के सितारे, बिजनेसमैन और राजनेता समेत कई राज्यों के सीएम भी शामिल हुए.
कौन कौन हुए शामिल?
मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू समेत करीब 2,000 विशिष्ट अतिथियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. इसके अलावा, प्रमुख उद्योगपतियों, फिल्मी हस्तियों, साधु-संतों और 'लाडकी बहना योजना' के लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं सहित लगभग 40,000 अन्य लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
शिंदे और अमित शाह की होगी मुलाकात
शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने बताया कि एकनाथ शिंदे शपथ लेने के बाद गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. इस दौरान गृह मंत्रालय और अन्य विभागों को लेकर चर्चा की जाएगी. शिंदे गृह मंत्रालय को लेकर अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. शपथ ग्रहण से पहले तक उनकी नाराजगी की खबरें भी सामने आई थीं. विभागों के बंटवारे के मुद्दे पर देवेंद्र फडणवीस ने भी उनसे मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि अमित शाह के साथ इस बैठक में मंत्रालयों के बंटवारे पर सहमति बन सकती है.
महायुति ने दर्ज की बड़ी जीत
शिवसेना, बीजेपी और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के महायुति गठबंधन ने 235 सीटें जीतकर चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया. इस जीत में भाजपा को 132, शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटें मिलीं, जबकि गठबंधन की अन्य छोटी पार्टियों ने भी 5 सीटों पर कब्जा जमाया. दूसरी ओर, विपक्षी महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में शिवसेना (उद्धव ठाकरे) को 20, कांग्रेस को 16 और शरद पवार की एनसीपी को 10 सीटों पर संतोष करना पड़ा.
समंदर के लौटने का जोरदार सेलिब्रेशन
महाराष्ट्र में 2019 में केवल तीन दिनों तक सरकार चलाने के बाद सत्ता से विदाई के समय, देवेंद्र फडणवीस ने खुद को "समंदर" बताया था. उन्होंने कहा था, "मेरा पानी उतरता देख मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना, मैं समंदर की तरह लौटकर फिर आऊंगा." यह टिप्पणी उस समय काफी चर्चा में रही थी.
2022 में उद्धव ठाकरे की सरकार गिरने के बाद भाजपा ने एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाया, और फडणवीस को उपमुख्यमंत्री पद से संतोष करना पड़ा. हालांकि, 2024 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने अपने दम पर 132 सीटें जीतकर मजबूत वापसी की है. अब देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.
आज मुंबई के आजाद मैदान में उनके शपथ ग्रहण समारोह के साथ इस "समंदर की वापसी" का जोरदार जश्न मनाया जा रहा है. फडणवीस की यह यात्रा दृढ़ता और राजनीतिक कूटनीति का प्रतीक बन गई है.