हल्दी-पानी का ट्रेंड हुआ पुराना, कनपुरिया स्टाइल हो रहा वायरल, देखें VIDEO
क्या आपने हल्दी-पानी वाला ट्रेंड आजमाया? अगर नहीं, तो आपके लिए मार्केट में कुछ नया आया है. इस ट्रेंड को कानपुर की एक व्लॉगर ने नया ट्विस्ट दिया है, जिसे देख हर किसी की हंसी नहीं रुक रही है. इस वीडियो को मिलियन्स में व्यूज मिल चुके हैं.;
सोशल मीडिया पर कुछ भी ट्रेंड करने लगता है. हाल ही में इंटरनेट पर हल्दी और पानी का एक ऐसा ट्रेंड छाया हुआ है, जिसे देख हर कोई हैरान है. इसमें एक अंधेरे कमरे में मोबाइल की फ्लैशलाइट के ऊपर पानी भरा गिलास रखकर उसमें डालनी है. इसके बाद तुरंत सुनहरी चमक और धुएं जैसा इफेक्ट नजर आएगा, जिसे देख हर कोई हैरान है.
इस ट्रेंड को बच्चे भी कर रहे हैं. जहां एक वीडियों में छोटी बच्ची की हल्दी और पानी को देख अचानक आंखें बढ़ी हो जाती हैं. वहीं, कुछ ने इस ट्रेंड को नेचर का जादू" कहा, तो कुछ ने इसमें काला जादू करार दिया. इस बीच इस ट्रेंड में एक नया ट्विस्ट आया है, जिसे कनपुरिया स्टाइल कहते हैं.
कनपुरिया ट्विस्ट: गुटखे का तड़का
इसी बीच, इंटरनेट के ट्रेंडबाजों में एक व्लॉगर नफ़िया अनस की एंट्री हुई, जिसने हल्दी की जगह गुटखा डालकर उसी अंदाज में वीडियो बनाया. माहौल वही, म्यूजिक वही, लेकिन जैसे ही गुटखा गिलास में गिरा और फिर वहीं जादू हुआ. इस वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट किए. इस वीडियो को 3 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है
यूजर्स के कमेंट
इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा 'इस ट्रेंड का विनर मिल गया भाई.' कुछ लोगों ने मज़ाक में दूसरे पान मसाला ब्रांड्स भी ट्राई करने की सलाह दे डाली. दूसरे ने कहा 'अब हल्दी नहीं, रजनीगंधा डालूंगा मैं भी.' और एक यूज़र ने तो यहां तक कह डाला कि ' हल्दी से तो ये बहुत बेहतर है! अब कम से कम बोरियत नहीं हो रही.'