Tinder में आया लंबी Hight वाले पार्टनर को चुनने का ऑप्शन! जानें नए फीचर से क्यों नाराज हो रहे यूजर्स

Tinder New Feature: Tinder का नया फीचर कम से कम 180 सेमी पर राइट स्वाइप करें? का ऑप्शन देता है. फीचर ऑप्शन देता है कि वे किन हाइट रेंज के लोगों से मिलना चाहते हैं. टिंडर के इस फीचर को लेकर लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है.;

( Image Source:  @techspace96 )

Tinder New Feature: सोशल मीडिया डेटिंग ऐप टिंडर (Tinder) युवाओं के बीच काफी पॉपुलर रहता है. यहां पर लड़के-लड़कियां दोस्ती करते हैं और थोड़ी बातचीत के बाद एक-दूसरे को डेट करने लगते हैं. अब इस ऐप में एक ऐसा फीचर आया है, जिससे यूजर्स अपडेट के इस्तेमाल करने की जगह विरोध कर रहे हैं. दरअसल हाल ही में कंपनी ने एक नया फीचर रोलआउट किया, जिसके तहत यूजर्स को अपनी पसंद के हिसाब से कितनी हाइट वाले लोगों से दोस्ती करना चाहते हैं, यह ऑप्शन मिलता है.

टिंडर का यह फीचर यूजर्स को अपनी पसंद से कम और ज्यादा हाइट वाले पार्टनर को ढूंढने का ऑप्शन देता है. महिलाएं ज्यादातर बड़ी हाइट वाले लड़कों को पसंद करती है, जिससे कम कद के पुरुषों विरोध कर रहे हैं. एक्स प्लेटफॉर्म पर इस फीचर को अलग ही विवाद देखने को मिल रहा है.

क्या हैं Tinder का नया फीचर?

Tinder का नया फीचर कम से कम 180 सेमी पर राइट स्वाइप करें? का ऑप्शन देता है. फीचर ऑप्शन देता है कि वे किन हाइट रेंज के लोगों से मिलना चाहते हैं. यह एक हार्ड फिल्टर नहीं है, बल्कि यह सुझावों को प्रभावित करता है, जिससे यूजर्स को उनकी पसंद के अनुसार मैच दिखाए जाते हैं.

यह सुविधा फिलहाल टिंडर गोल्ड और प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है. इसका उद्देश्य यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देना है. साथ ही महिलाओं को आकर्षित करना है, क्योंकि हाल ही में पेमेंट करने वाले यूजर्स की संख्या में कमी आई है.

फीचर पर भड़के यूजर्स

टिंडर के इस फीचर को लेकर लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है. एक ने लिखा, टिंडर ने छोटे कद वाले पुरुषों के खिलाफ जंग का एलान कर दिया है और यह भेदभाव है. दूसरे ने कहा, 5 फुट 9 इंच से ज्यादा लंबे सभी पुरुषों को छांटने के लिए टिंडर राइट फिल्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं.

तीसरे ने कहा, टिंडर क्या कहता है, मुझे फर्क नहीं पड़ता. छोटे कद वाले लोग एलीट होते हैं. एक ने कहा, हर जगह छोटे कद वाले राजा टिंडर के नए हाइट फीचर से परेशान हैं! इस फीचर को लेकर मीम्स की बाढ़ भी आ गई है.

फीचर को लेकर क्या बोला टिंडर?

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, टिंडर ने बताया कि उसका नया फीचर दिखाता है कि इसको जरूरत, स्पष्टता और फोकस के साथ बनाया गया है. यह लोगों को ऐप पर ज्यादा कनेक्ट करने में मदद करने की कोशिश है. प्रवक्ता ने कहा, हर टेस्ट एक फिक्स्ड फीचर नहीं बन जाता है, लेकिन हर टेस्ट हमें यह सीखने में मदद करता है कि हम कैसे अधिक स्मार्ट, और बेहतर काम करते हुए आगे बढ़ें.

Similar News