Begin typing your search...

अब Spam से मुक्ति… नए IOS में कमाल के फीचर्स! Unkown कॉलर नाम और वजह बताएगा, तभी बजेगी घंटी

WWDC 2025 में ऐपल ने iOS 26 लॉन्च किया, जो अब तक का सबसे स्मार्ट iOS माना जा रहा है. इसमें 'लिक्विड ग्लास' डिज़ाइन, ऑन-डिवाइस AI ट्रांसलेशन, कॉल स्क्रीनिंग, नया कैमरा UI, सफारी और लॉक स्क्रीन में बड़े बदलाव शामिल हैं. यह अपडेट iPhone 11 और ऊपर के मॉडल्स के लिए साल के अंत तक मुफ्त में उपलब्ध होगा.

अब Spam से मुक्ति… नए IOS में कमाल के फीचर्स! Unkown कॉलर नाम और वजह बताएगा, तभी बजेगी घंटी
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Published on: 10 Jun 2025 8:35 AM

iOS 26 ऐपल की डिज़ाइन लैंग्वेज में एक बड़ा बदलाव लेकर आया है. ‘लिक्विड ग्लास’ नाम का यह नया लुक अब तक के सबसे रिफ्लेक्टिव और इंटरऐक्टिव इंटरफेस में से एक है. ट्रांसलूसेंट विजेट्स, आइकन्स और टाइपोग्राफी इसे VisionOS से जोड़ते हैं, जिससे यूजर को ग्लास-जैसा वास्तविक अहसास मिलता है. यह पूरी तरह से एस्थेटिक के साथ परफॉर्मेंस को भी बढ़ाता है.

iOS 26 में शामिल हुआ लाइव ट्रांसलेशन फीचर, जो बिना इंटरनेट के ऑन-डिवाइस ट्रांसलेशन करता है. मेसेज, कॉल और फेसटाइम के दौरान यह रीयल-टाइम भाषा अनुवाद की सुविधा देता है. इसके साथ विजुअल इंटेलिजेंस भी जोड़ा गया है, जो स्क्रीनशॉट लेकर किसी भी ऑब्जेक्ट की पहचान कर उपयोगी जानकारी देता है. ऐपल ने एआई को स्मार्ट ही नहीं, प्राइवेट भी बनाया है.

अनचाही कॉल्स को कहें अलविदा

iOS 26 में कॉल स्क्रीनिंग फीचर यूजर को अनजान कॉल्स से राहत देता है. कॉल आने पर सिस्टम पहले उसे स्कैन करता है और जरूरत पड़ने पर यूजर को जानकारी देता है कि कॉल कितना जरूरी है. इसके बाद यूजर तय कर सकता है कि कॉल रिसीव करनी है या नहीं. इसके साथ ही अननोन नंबर से कॉल आने पर तब तक रिंग नहीं बजेगा जब तक कॉलर नाम और फ़ोन करने की वजह नहीं बता देता. यह फीचर अब स्मार्टफोन यूज में एक नई परत जोड़ता है- 'स्मार्ट कॉल मैनेजमेंट'.

मेसेजिंग अनुभव में नए एक्सप्रेशंस

अब चैटिंग सिर्फ शब्दों तक सीमित नहीं रही. iOS 26 में मेसेज ऐप में पोल क्रिएशन, इमेज-बेस्ड चैट बैकग्राउंड और ग्रुप चैट में टाइपिंग इंडिकेटर जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं. इससे न केवल कम्युनिकेशन स्मूथ होगा, बल्कि हर चैट में एक पर्सनल टच जुड़ जाएगा. ऐपल ने इस अपडेट को युवाओं और प्रोफेशनल्स दोनों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया है.

लॉक स्क्रीन और सफारी को मिला नया लुक

iOS 26 की लॉक स्क्रीन अब वॉलपेपर के साथ समय को भी डिजाइन के मुताबिक स्ट्रेच करती है. समय की टाइपोग्राफी अब और अधिक आर्टिस्टिक हो गई है. सफारी ब्राउज़र में एज-टू-एज ट्रीटमेंट आया है, जिससे स्क्रोलिंग एकदम नैचुरल फ्लो में होती है. जरूरी टूल्स जैसे सर्च और रिफ्रेश अब ज्यादा सहजता से उपलब्ध हैं.

कैमरा और फोटो ऐप्स हुए स्मार्ट और सिंपल

कैमरा ऐप को नया, क्लीन इंटरफेस मिला है, जिसमें फोकस सिर्फ शूटिंग पर रहेगा. कंट्रोल्स को साइड में छिपाया गया है, जिससे ध्यान भंग नहीं होता. फोटो ऐप में लाइब्रेरी और कलेक्शन के टैब्स से ब्राउज़िंग आसान हुई है. वहीं मैप्स यूजर की यात्रा को समझकर रूटिंग प्राथमिकता अपने आप तय करता है.

हार्डवेयर के साथ मिलकर काम करेंगे स्मार्ट फीचर

हालांकि iOS 26 सभी iPhone 11 और उसके ऊपर के मॉडल्स पर उपलब्ध होगा, लेकिन ऐपल इंटेलिजेंस फीचर्स के लिए कुछ विशेष हार्डवेयर की जरूरत होगी. जिन डिवाइसेज में नया चिपसेट और न्यूरल इंजन है, वहीं AI से जुड़ी सुविधाएं पूरी तरह काम करेंगी.

रोलआउट शेड्यूल और यूजर एक्सेस

iOS 26 का पब्लिक रोलआउट 2025 के आखिर तक शुरू हो जाएगा. यह एक फ्री अपडेट होगा, लेकिन कुछ फीचर्स डिवाइस-स्पेसिफिक होंगे. ऐपल ने यह सुनिश्चित किया है कि पुराना डिवाइस भी बेहतर परफॉर्म करे, लेकिन नए डिवाइस पर अनुभव सबसे स्मूद और फीचर-रीच होगा.

टेक न्यूज़
अगला लेख