पेड़ से बांधा, कपड़े फाड़े और पीटा... तमिलनाडु में महिला से बर्बरता का Video Viral
Tamilnadu News: पानरुति में एक महिला को चार अन्य महिलाओं ने जमीन के झूठे विवाद में जमकर पीटा. महिला को पेड़ से बांधकर पीटने का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसे देखकर लोगों का गुस्सा फूटा है. पुलिस ने एक आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन अन्य अभी फरार हैं.;
Tamilnadu News: तमिलनाडु कड्डालोर जिले से मानवता को शर्मसार करती खबर सामने आई है. दरअसल पानरुति में एक महिला को चार अन्य महिलाओं ने जमीन के झूठे विवाद में जमकर पीटा. उसके कपड़े फाड़े और पेड़ से बांधकर प्रताड़ित किया. घटना को लेकर इलाके में तनाव फैला हुआ है.
जानकारी के अनुसार, आरोपी महिलाओं ने पीड़िता का आधे कपड़े फाड़ दिए. वह मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन कोई बचाने नहीं आया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या है मामला?
महिला को पेड़ से बांधकर पीटने का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसे देखकर लोगों का गुस्सा फूटा है. वीडियो में पीड़िता अपने साड़ी से पेड़ से धकेली गई. एक महिला उसे गाली दे रही है और एक छड़ी से मार रही है, जबकि दूसरी उसका बाल खींच रही है. एक अन्य महिला बीच-बचाव करती दिखती है और किसी ने यह चेतावनी भी दी कि इस अपराध के लिए जेल जाना पड़ सकता है.
वीडियो सामने आते ही पुलिस ने संज्ञान लिया. पुलिस ने एक आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन अन्य अभी फरार हैं. इस विवाद की असली वजह जमीन पर विवाद बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस एक जातीय उत्पीड़न की संभावना की भी जांच कर रही है. जांच में कानूनी कार्रवाई, संदिग्धों की भूमिका और किसी अन्य संभावित तथ्य की पुष्टि की भी जांच हो रही है.
पुलिस ने बनाई टीम
इस घटना से स्थानीय लोग डरे हुए हैं कि एक महिला के साथ महिलाओं ने ही बर्बरता की. पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश के लिए स्पेशल टीमों का गठन किया गया है. जब पुलिस से पूछा गया कि कहीं ये घटना जातिगत भेदभाव पर आधारित तो नहीं है, तो उन्होंने साफ किया कि फिलहाल वे केवल सबूतों की जांच की जा रही है. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि उन्होंने उस महिला की ब्लाउज भी फाड़ने की कोशिश की, उसे मार-पीट कर अपमानित किया और गालियां दीं.
40 साल की महिला की पिटाई
इससे पहले यूपी के हरदोई में आलिया नाम की 40 साल की महिला को लाठी-डंडे से पीटा गया. सात्रा गांव में एक मामूली बच्चों के झगड़े से शुरू हुआ विवाद हिंसक रूप ले गया. दो परिवारों में तनाव बढ़ने पर एक समूह दूसरे पक्ष के घर पर टूट पड़ा. इलाज के दौरान आलिया की मौत हो गई. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और नाबालिग के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.