Begin typing your search...

बाल काटे और लाठी-डंडों से पीटा, झारखंड में चोरी के शक में महिला के साथ बर्बरता; जूतों की माला पहनाकर लगवाया गांव का चक्कर

Jharkhand News: गिरिडीह जिले के पिपराडीह गांव में एक महिहाल को चोरी के शक में लोगों ने पीटा और पुराने गांव में घुमाया. वहीं पास में खड़े लोग तमाशा देखते रहे और वीडियो बनाने लगे. पुलिस ने इस मामले पर एक्शन लेते हुए अब तक तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया जा चुका है.

बाल काटे और लाठी-डंडों से पीटा, झारखंड में चोरी के शक में महिला के साथ बर्बरता; जूतों की माला पहनाकर लगवाया गांव का चक्कर
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 2 Sept 2025 8:27 AM IST

Jharkhand News: सोशल मीडिया पर अक्सर लोगों के साथ मारपीट और हाथापाई के वीडियो सामने आते हैं. अब झारखंड से एक डरा देने वाला वीडियो सामने आया है, यहां चोरी के शक में एक महिला को पूरे गांव के सामने जूतों की माला पहनाकर अपमानित किया गया. घटना गिरिडीह जिले के पिपराडीह गांव की बताई जा रही है.

गांव का एक वीडियो सामने आया, जिसमें अछूत-अछूत कहकर महिला को कुछ ग्रामीणों ने पकड़कर बेरहमी से पीटा. पीड़िता के तन पर पूरे कपड़े भी नहीं थे उसके साथ सबने बर्बरता की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

क्या है मामला?

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला के बाल काट दिए गए और उसे आधे-नग्न हालत में, पांवों की चप्पलें गले में लटकी हुई, पूरे गांव में घसीट-घसीट कर घुमाया गया. पुलिस ने वीडियो के सामने आते ही एक्शन लिया. डुमरी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल और उनकी टीम घटना स्थल पर पहुंची और पीड़िता को सुरक्षित बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानकारी के अनुसार, कुछ लोगों ने पीड़ित पर घर से चोरी करने का आरोप लगाया. शक के आधार पर रविवार (31 अगस्त) शाम को कुछ ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. फिर उसे लाठी-ठंडे से मारा और पूरे गांव में घुमाया. वहीं पास में खड़े लोग तमाशा देखते रहे और वीडियो बनाने लगे.

तीन महिलाएं गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले पर एक्शन लेते हुए अब तक तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि वायरल वीडियो में शामिल अन्य लोगों की पहचान की कोशिश की जा रही है. जिला प्रशासन ने इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा की है और कहा है कि दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. गिरिडीह पुलिस का कहना है, पूरी घटना की जांच की जा रही है. हम दोषियों को किसी भी हाल में छोड़ने वाले नहीं हैं.

रांची में स्कूटी और फोन की चोरी

हाल ही में रांची में लूटपाट का मामला सामने आया. एक व्यक्ति जोमैटो डिलिवरी का काम करता था, उसकी आड़ में वह मोबाइल लूटता था. पुलिस ने 5 लोगों के गिरोह को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया. उनके पास से 25 स्मार्टफोन और एक चोरी की स्कूटी मिली. आरोपी बाइक पर सवार होकर राहगीरों पर हमला करते थे.

Viral Videoडोनाल्ड ट्रंपJharkhand News
अगला लेख