पार्षद पत्नी के किसी और मर्द से संबंध! पति ने अवैध रिश्ते के शक में बीच सड़क उतारा मौत के घाट

तमिलनाडु के तिरुनिंद्रावूर में वार्ड 26 की पार्षद एस. गोमती की उनके पति स्टीफन राज ने अवैध संबंधों के शक में हत्या कर दी. गोमती की एक पुरुष मित्र से नजदीकी पति को नागवार गुज़री. दोनों विदुथलाई चिरुथैगल कच्ची (VCK) पार्टी से जुड़े थे. आरोपी ने बीच सड़क पर धारदार हथियार से गोमती पर हमला कर दिया और बाद में थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस जांच जारी है.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 4 July 2025 12:38 PM IST

तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले के थिरुनींद्रावूर नगर निगम से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. वार्ड नंबर 26 की पार्षद एस. गोमती (38) की उनके ही पति ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. पारिवारिक विवाद और पत्नी की एक पुरुष मित्र से नजदीकी को लेकर पति स्टीफन राज काफी समय से नाराज़ था. घटना के बाद स्टीफन राज ने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया.

गोमती और स्टीफन दोनों ही विदुथलाई चिरुथैगल काच्ची (VCK) पार्टी से जुड़े हुए थे और पिछले 10 सालों से विवाहित थे. दोनों के चार बच्चे भी हैं. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गोमती की एक पुरुष मित्र से बढ़ती नजदीकी को लेकर दंपती के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे.

क्या हुआ उस रात?

मंगलवार की रात को सूचना मिलने पर कि गोमती अपने पुरुष मित्र से मिल रही हैं, स्टीफन राज वहां पहुंच गया. वहां दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. गुस्से में आकर स्टीफन ने पहले से छिपाकर रखा गया धारदार हथियार निकाला और गोमती पर हमला कर दिया. बुरी तरह घायल गोमती की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के तुरंत बाद स्टीफन राज पास के थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. गोमती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए तिरुवल्लूर सरकारी अस्पताल भेजा गया है.

राजनीतिक हलकों में हलचल

इस घटना ने न केवल इलाके में बल्कि राज्य की राजनीति में भी हलचल पैदा कर दी है, क्योंकि मृतका एक सक्रिय महिला पार्षद थीं और पति-पत्नी दोनों VCK से जुड़े हुए थे. पार्टी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

Similar News