क्या 3 साल की बच्ची यौन उत्पीड़न के लिए भड़का सकती है, तमिलनाडु कलेक्टर ने ये कैसा बयान दिया
तमिलनाडु के कलेक्टर ने एक छोटी बच्ची के साथ उन्हें यौन उत्पीड़न के लिए उसी को दोषी ठहराया है. कलेक्टर के इस बयान के चलते अब तमिलनाडु सरकार ने उसे पद से हटा दिया है. साथ ही, इस मामले में के अन्नामलाई ने इस बयान की कड़ी निंदा की है.;
सोचिए भला 3 साल का बच्चा दुनिया के बारे में क्या ही जानता होगा? लेकिन तमिलनाडु के एक कलेक्टर को लगता है कि इतना छोटा बच्चा सब कुछ जानता है. दरअसल तमिलानाडु के सीरकाज़ी में साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट हुआ. इस मामले में अब तमिलनाडु के मयिलादुथुराई जिला कलेक्टर एपी महाभारती ने कुछ ऐसा कहा, जिसके बाद लोगों में जमकर गुस्सा है.
कलेक्टर ने बच्ची के साथ हुए इस अपराध के लिए उसे ही जिम्मेदार ठहराया है. अपने बयान में एपी महाभारती ने कहा कि 'मुझे जो रिपोर्ट मिली है. उसके अनुसार बच्ची ने उस सुबह लड़के के चेहरे पर थूका था. इस कारण से ही उसके साथ ऐसा हुआ है. जरूरी है कि हम दोनों पक्षों को देखें.
माता-पिता लें जिम्मेदारी
इतना ही नहीं, इसके आगे कलेक्टर ने कहा कि 'माता-पिता को इन सभी चीजों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. साथ ही, छोटे बच्चों को संवेदनशील बनाने की जरूरत है. रोकथाम इलाज से बेहतर है. हम बच्चों को नहीं बता सकते, माता-पिता को खुद ऐसा करना चाहिए.'
कलेक्टर को पद से हटाया
पोक्सो मामले में एपी महाभारती के इस विवादित बयान पर तमिलनाडु सरकार ने पद से हटाने का आदेश दिया है. इस आदेश में कहा गया कि 'इरोड नगर निगम के आयुक्त थिरु एच.एस. श्रीकांत, आईएएस का ट्रांसफर किया जाता है और थिरु ए.बी. महाभारती, आईएएस की जगह मयिलादुथुराई के जिला कलेक्टर के रूप में अपॉइंट किया जाता है.'
के अन्नामलाई ने की कड़ी निंदा
इस बयान पर भाजपा तमिलनाडु के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा ' सिरकाज़ी में हुई घटना के संबंध में जहां साढ़े तीन साल के बच्चे के साथ यौन उत्पीड़न किया गया था. मयिलादुथुराई कलेक्टर ने पूरी तरह से गैरजिम्मेदाराना ढंग से कहा है कि बच्चे की भी गलती थी. हम इस बात की कड़ी निंदा करते हैं. जिला कलेक्टर का यह बेवकूफाना बयान इस तथ्य के कारण है कि तमिलनाडु में महिलाओं, स्कूली छात्राओं और बच्चों पर यौन उत्पीड़न जारी है. साथ ही, मुख्यमंत्री तथा मंत्री पीड़ितों को ही दोषी ठहरा रहे हैं. इतना ही नहीं, उनकी पर्सनल डिटेल भी दे रहे हैं.'
क्या है मामला?
तीन साल की बच्ची के साथ उसके 16 साल के एक रिश्तेदार ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया. इस पर जब उसने विरोध किया, तो लड़के ने उसके चेहरे पर पत्थर से कई बार वार किए, जिससे उसकी आंख बुरी तरह से घायल हो गई. माता-पिता को बच्ची बेहोश हालत में मिली, जिसे JIPMER अस्पताल ले जाया गया, जहां वह अभी भी ICU में है. बाद में ऑल वूमेन पुलिस ने माता-पिता की शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.