Begin typing your search...

इंटरनेशनल बॉर्डर पर बाड़, सभी बंद रास्ते खोले जाएं... मणिपुर पर अमित शाह की हाई लेवल मीटिंग

Amit Shah meeting on Manipur: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद राज्य में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए आज एक हाई लेवल मीटिंग की अध्यक्षता की. यह बैठक नई दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में हुई.

इंटरनेशनल बॉर्डर पर बाड़, सभी बंद रास्ते खोले जाएं... मणिपुर पर अमित शाह की हाई लेवल मीटिंग
X
Amit Shah meeting on Manipur
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 1 March 2025 3:06 PM IST

Amit Shah meeting on Manipur: मणिपुर की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग की है. इस दौरान अमित शाह एक्शन मोड में नजर आए. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इंटरनेशनल बॉर्डर पर तत्काल बाड़ लगाए जाए. हम सुरक्षा से कोई समझौता नहीं कर सकते हैं.

बैठक में गृह मंत्री ने निर्देश दिया कि 8 मार्च 2025 से मणिपुर में सभी रास्तों पर जनता के लिए खोलने के सख्त निर्देश जारी किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आम जनता की आवाजाही में अगर कोई बाधा उत्पन्न करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अमित शाह ने कहा कि जबरन वसूली के सभी मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहनी चाहिए. मणिपुर को नशा मुक्त बनाने के लिए नशे के व्यापार में शामिल पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जाना चाहिए.

बैठक में मणिपुर के राज्यपाल, केंद्रीय गृह सचिव, इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक, सेना के उप प्रमुख, पूर्वी कमान के सेना कमांडर, सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और असम राइफल्स के महानिदेशक, मणिपुर के सुरक्षा सलाहकार और गृह मंत्रालय (MHA), सेना और मणिपुर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

2 साल से जल रहा मणिपुर में शांति के आसार

बता दें कि मणिपुर में 13 फरवरी को एन. बीरेन सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया था. राज्य विधानसभा निलंबित कर दी गई है, जिसका कार्यकाल 2027 तक है.

मणिपुर मई 2023 से एक घातक जातीय संघर्ष का सामना कर रहा है और तब से राज्य में व्याप्त उथल-पुथल में 250 लोगों की जान जा चुकी है. मई 2023 में मैतेई समुदाय द्वारा अनुसूचित जनजाति (ST) का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' आयोजित किए जाने के बाद हिंसा शुरू हुई.

India News
अगला लेख