हड़ताल के बीच Swiggy-Zomato का बड़ा दांव, शाम 6 से रात 12 बजे तक प्रति ऑर्डर डिलीवरी बॉय को मिलेंगे इतने रुपये एक्स्ट्रा

देशभर में गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स की हड़ताल के बीच फूड डिलीवरी कंपनियों ने परिचालन बनाए रखने के लिए बड़ा कदम उठाया है. Swiggy-Zomato और अन्य प्लेटफॉर्म्स ने साल के सबसे व्यस्त दिनों और पीक आवर्स को देखते हुए डिलीवरी इंसेंटिव में इजाफा किया है. यह फैसला 25 और 31 दिसंबर को डिलीवरी वर्कर यूनियनों द्वारा घोषित देशव्यापी हड़ताल के बीच लिया गया है.;

( Image Source:  X/ @Ravikant2703 )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On : 31 Dec 2025 12:51 PM IST

Gig Workers Strike: देशभर में गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स की हड़ताल के बीच फूड डिलीवरी कंपनियों ने परिचालन बनाए रखने के लिए बड़ा कदम उठाया है. Swiggy-Zomato और अन्य प्लेटफॉर्म्स ने साल के सबसे व्यस्त दिनों और पीक आवर्स को देखते हुए डिलीवरी इंसेंटिव में इजाफा किया है. यह फैसला 25 और 31 दिसंबर को डिलीवरी वर्कर यूनियनों द्वारा घोषित देशव्यापी हड़ताल के बीच लिया गया है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

हड़ताल के दौरान डिलीवरी सेवाओं में किसी भी तरह की रुकावट से बचने और ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए प्लेटफॉर्म्स ने कमाई के नए ऑफर पेश किए हैं. इन ऑफर्स का मकसद डिलीवरी पार्टनर्स को काम के लिए प्रोत्साहित करना और साल के अंत की भारी ऑर्डरिंग को संभालना है.

Zomato ने दिया प्रति ऑर्डर 150 रुपये तक का ऑफर 

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato ने शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक के व्यस्त समय में प्रति ऑर्डर 120 से 150 रुपये तक भुगतान की घोषणा की है. कंपनी का कहना है कि ऑर्डर की संख्या और डिलीवरी पार्टनर्स की उपलब्धता के आधार पर एक दिन में 3,000 रुपये तक की कमाई संभव हो सकती है. इसके अलावा, Zomato ने ऑर्डर अस्वीकार करने या कैंसिलेशन पर लगने वाले जुर्माने को भी अस्थायी रूप से माफ कर दिया है. यह कदम उन डिलीवरी वर्कर्स के लिए राहत माना जा रहा है, जिन्हें मांग में उतार-चढ़ाव के कारण आमतौर पर नुकसान उठाना पड़ता है.

Swiggy का ईयर-एंड ऑफर

दूसरी ओर Swiggy ने भी साल के अंत को देखते हुए अपने इंसेंटिव स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव किया है. कंपनी के मुताबिक, 31 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच डिलीवरी पार्टनर्स को 10,000 रुपये तक की कमाई का मौका दिया जा रहा है. स्विगी ने पीक आवर्स यानी शाम 6 बजे से आधी रात तक 2,000 रुपये तक की अतिरिक्त कमाई का वादा किया है. इसका मकसद न्यू ईयर ईव पर राइडर्स की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करना और ऑर्डर डिले से बचना है.

जेप्टो भी मैदान में उतरा

क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म जेप्टो ने भी हड़ताल और साल के अंत में अचानक बढ़ी मांग को देखते हुए डिलीवरी कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन राशि बढ़ा दी है. कंपनी का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हड़ताल की अवधि के दौरान सप्लाई चेन पर न्यूनतम असर पड़े और ग्राहकों को समय पर डिलीवरी मिलती रहे.

डिलीवरी वर्कर ने क्यों की हड़ताल

डिलीवरी वर्कर यूनियनों की हड़ताल वेतन, काम करने की स्थिति और सामाजिक सुरक्षा जैसे मुद्दों को लेकर है. वहीं, प्लेटफॉर्म कंपनियां बढ़े हुए इंसेंटिव के जरिए ऑपरेशंस को सुचारू रखने की कोशिश कर रही हैं.

1. बेहतर सैलरी

2. नौकरी की सुरक्षा

3. सुरक्षित काम करने मिले गारंटी

Similar News