13 साल के स्टूडेंट के प्यार में पड़ी टीचर ने कराया अबॉर्शन, पेट में पल रहा था 5 महीने का मासूम
Teacher Student Love Story: सूरत के 13 सालव के छात्र और 23 साल की टीचर की लव स्टोरी में नया मोड़ सामने आया है. दोनों के साथ घर से फरार हो गए थे. टीचर ने पुलिस को बताया था कि उसे गर्भ में छात्र का 5 महीने का बच्चा है. कोर्ट के आदेश के बाद अब आरोपी ने गर्भपात करा लिया है. वहीं डीएनए टेस्ट के लिए भ्रूण को सुरक्षित रखा गया है.;
Teacher Student Love Story: हाल ही में गुजरात के सूरत की 13 साल के छात्र और 23 साल की टीचर की लव स्टोरी खूब चर्चा में थी. महिला अपने ही स्टूडेंट को लेकर फरार हो गई थी. इसका खुलासा होते ही सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया था. हालांकि पुलिस ने बाद में दोनों प्रेमी जोड़ों को पकड़ लिया था. टीचर ने पुलिस को यह भी बताया था कि वह छात्र के बच्चे की मां बनने वाली है. इस बीच खबर सामने आई कि 22 हफ्ते की गर्भवती महिला टीचर ने अपना अबॉर्शन करा लिया है.
स्पेशल पोक्सो कोर्ट ने इसके लिए आदेश सुनाया था. कोर्ट ने कहा था कि भ्रूण को डीएनए जांच के लिए सुरक्षित रखा जाए. लेडी टीचर के गर्भ में 22 सप्ताह का बच्चा था. आरोपी टीचर अभी सूरत सेंट्रल जेल में न्यायिक हिरासत में है. बता दें कि गर्भपात सूरत नगर निगम के एसएमआईएमईआर अस्पताल में किया गया.
टीचर का अबॉर्शन
आरोपी टीचर 13 साल के छात्र को लेकर 25 अप्रैल के दिन भाग गई थी. उसने पुलिस को बताया था कि वह स्टूडेंट के बच्चे की मां बनने वाली है. उसके पेट में 5 महीने का गर्भ है. इसलिए वह दोनों भाग गए थे. पुलिस ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी टीचर को बुधवार (14 मई) को अस्पताल लाया गया था, जहां लेडी डॉक्टर ने उसकी जांच की और अबॉर्शन किया. महिला की हालात अभी स्थित है, लेकिन ज्यादा ब्लीडिंग की वजह से वह काफी कमजोर हो गई है. उसकी सुरक्षा के लिए पुलिस की तैनाती की गई है.
कोर्ट ने क्या कहा था?
इस मामले में विशेष पॉक्सो कोर्ट के जज आर. भट्ट ने मंगलवार को आरोपी टीचर को अबॉर्शन की अनुमति दी थी. कोर्ट में आरोपी की ओर से मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी एक्ट की धारा 3 के तहत अपील की गई थी. कोर्ट ने मंजूरी दी और बुधवार को शिक्षिका का गर्भपात हुआ. हालांकि भ्रूण को संरक्षित किया गया है, जिससे इसके पिता का पता लगाया जा सके. डीएनए टेस्ट में सब सामने आ जाएगा.
छात्र ने कबूल की अफेयर की बात
13 साल के छात्र ने अपनी 23 साल की ट्यूशन टीचर के साथ रिश्ते को मंजूर किया. उसने पुलिस को बताया था कि दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध बने थे. वह छात्र की मेडिकल रिपोर्ट में भी सामने आया था कि वह पिता बनने में सक्षम है. दोनों पिछले महीने सूरत के पूरा से भागकर गए थे. पुलिस ने 30 अप्रैल को स्टूडेंट और टीचर को राजस्थान सीमा के पास एक बस में पकड़ा था. दोनों जयपुर से अहमदाबाद जा रहे थे.