नाटक के लिए फांसी के फंदे पर झूल गए छात्र! वायरल वीडियो पर लोगों ने खड़े किए सवाल

एक कार्यक्रम में कुछ छात्रों ने नाटक किया और फांसी के फंदे पर झूलकर सभी को हैरत में डाला. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों ने वायरल हो रहे वीडियो पर सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं.;

( Image Source:  Social Media: Instagram )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ छात्र स्कूल में एक फंक्शन में परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. देखा गया कि कार्यक्रम में मौजूद लोगों के सामने छात्र फांसी के फंदे से लटकते हैं. उनका ये स्टंट देखकर हर कोई दंग रह जाता है. हालांकि इस दौरान कैदियों की भी ड्रेस छात्रों ने पहनी होती है. छात्रों के इस स्टंट वाला वीडियो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. State Mirror हिंदी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

कई लोग कर रहे रिएक्ट

वहीं इस वीडियो पर कई लोग रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि किसी कार्यक्रम के लिए किसी की जान को खतरे में डालना गलत है. इस तरह वायरल वीडियो पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. फिलहाल ये जानकारी नहीं मिल पाई कि आखिर ये वीडियो किस स्कूल या फिर संस्थान का है. लेकिन लोगों का ऐसा मानना है कि इसके खिलाफ एक्शन लेना जरूरी है.

सुरक्षा पर उठाए जा रहे सवाल

जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया ठीक वैसे ही इसपर बहस छिड़ी है. उम्मीद की जा रही है कि ये वीडियो 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर रिकॉर्ड किया गया है. सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर बहस जारी है कि किसी की भी जिंदगी को यूं ही खतरे में डालना सही नहीं है. इसलिए इसकी जांच जरूरी है. कुछ लोगों ने इसके कारण स्कूल प्रशासन पर भी सवाल खड़े किए हैं.

एक यूजर ने लिखा कि ये कैसे लोग है जिन्होंने देशभक्ति सिखाने के नाम पर बच्चों की जान को खतरे में डाल रहे हैं. इससे बेहतर है कि वो खुद भी ऐसा ट्राई करके देखें. उन्हें सजा मिलनी चाहिए. कई लोगों ने इसकी गंभीरता पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ऐसे स्टंट को बच्चे जल्द कॉपी कर सकते हैं, ऐसे में अगर कोई दुर्घटना हुई कौन उसका जिम्मेदार होगा.

Similar News