Begin typing your search...

श्रद्धालुओं के लिए बन रहे भंडारे के खाने में इंस्पेक्टर ने फेंकी राख तो हो गया सस्पेंड, देखें Viral Video

महाकुंभ से श्रद्धालुओं के लिए बन रहे भंडारे में राख फेंकते हुए एक पुलिस इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है. अब इस मामसे में पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए सोरांव के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) बृजेश कुमार तिवारी को सस्पेंड कर दिया है.

श्रद्धालुओं के लिए बन रहे भंडारे के खाने में इंस्पेक्टर ने फेंकी राख तो हो गया सस्पेंड, देखें Viral Video
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 31 Jan 2025 10:02 AM IST

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में लाखों तीर्थयात्री आ रहे हैं. ऐसे में व्यक्तियों, समूहों और संगठनों ने आने वाले श्रद्धालुओं को मुफ्त या किफायती भोजन उपलब्ध कराने के लिए सामुदायिक रसोई बनाई हैं. हाल ही में एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है, जो श्रद्धालुओं के लिए बन रहे भंडारे में परोसे जाने में वाले खाने में राख मिलाता दिख रहा है.

अब इस मामले में कथित तौर पर एक पुलिस अधिकारी को 30 जनवरी को निलंबित कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद सोरांव के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) बृजेश कुमार तिवारी के खिलाफ कार्रवाई की गई.

कथित वीडियो में एक पुलिस अधिकारी को चूल्हे पर पकाए जा रहे भोजन में राख मिलाते हुए देखा जा सकता है. एक यूजर ने प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए किया. इस वीडियो में उसने डीसीपी गंगा नगर के अकाउंट को टैग किया गया. साथ ही, इस शर्मनाक हरकत के लिए अधिकारी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की.

एसएचओ को किया सस्पेंड

इस वीडियो पर डीसीपी गंगा नगर के ऑफिशियल अकाउंट ने जवाब देते हुए कहा कि 'मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस उपायुक्त (गंगा नगर) ने एसीपी सोरांव की रिपोर्ट के आधार पर सोरांव एसएचओ को निलंबित कर दिया है. विभागीय कार्यवाही चल रही है.'

अखिलेश यादव ने किया वीडियो शेयर

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया और लोगों से इस पर ध्यान देने की अपील की. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि महाकुंभ में फंसे लोगों को खाने और पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने वालों के अच्छे प्रयासों को राजनीतिक द्वेष के कारण विफल किया जा रहा है. लोगों को इस पर ध्यान देना चाहिए!'

महाकुंभ में भगदड़

महाकुंभ के संगम क्षेत्र में बुधवार को भोर से पहले मची भगदड़ में कम से कम 30 लोग मारे गए, 60 घायल हो गए और कई लापता हो गए. यह भगदड़ मौनी अमावस्या के अवसर पर पवित्र स्नान के लिए लाखों तीर्थयात्रियों के बीच मची थी. इस बीच अब तक महाकुंभ में करीब 30 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है.

महाकुंभ 2025
अगला लेख