व्हाइट टॉप पहनकर बारिश में भीगी Sonali... अश्लील MMS Viral होने के बाद Sofik SK की गर्लफ्रेंड के इन Videos ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा

कुछ ही दिनों पहले 15 मिनट का एक MMS इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया . इंस्टाग्राम से लेकर टेलीग्राम तक वीडियो ने भारी हंगामा मचा दिया. विवाद बढ़ता गया, आलोचना होती रही, और दोनों की निजी जिंदगी चर्चा का मुद्दा बन गई. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि इस विवाद ने जहां उन्हें तगड़ा झटका दिया, वहीं दूसरी तरफ उनकी सोशल मीडिया मौजूदगी पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई. लाखों लोग अब उनकी हर पोस्ट, हर वीडियो और हर एक्टिविटी पर नज़र रख रहे हैं और इस बीच सोनाली के तीन नए वीडियोज़ इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहे हैं.;

( Image Source:  instagram-@dustu_sonali18_official )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 1 Dec 2025 7:14 PM IST

सोशल मीडिया पर बीते दिनों Sofik SK का गर्लफ्रेंड सोनाली संग MMS वीडियो वायरल होने के बाद मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इसी बीच उनकी गर्लफ्रेंड Sonali के नए तीन वीडियोज धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं. जहां वह बारिश में भीगे व्हाइट टॉप में नजर आ रही हैं. इन वीडियोज ने इंटरनेट पर हलचल और तेज कर दी है.

विवाद के बीच सामने आए ये विजुअल्स फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं और सोशल प्लेटफॉर्म्स पर एक बार फिर चर्चा का माहौल गर्म हो गया है. चलिए देखते हैं सोनाली के नए वीडियोज ने कैसे किया इंटरनेट का पारा हाई.

रूफटॉप पर बारिश और सोनाली का स्टाइल

पहले वीडियो में सोनाली रूफटॉप पर बारिश का मज़ा लेती दिखाई देती हैं. व्हाइट टॉप और व्हाइट ट्राउज़र में उनका फ्रेश, मॉडर्न और स्टाइलिश लुक दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. कैमरे की ओर हल्की सी स्माइल, बालों में हवा और बारिश की बूंदें, वीडियो का एस्थेटिक माहौल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

‘धीमे-धीमे’ गाने पर थिरकी सोनाली 

दूसरे वीडियो में सोनाली टोनी कक्कड़ के गाने ‘धीमे-धीमे’ पर धमाकेदार अंदाज़ में डांस करती दिख रही हैं. ब्लैक टॉप और जींस में उनका लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है. उनके डांस स्टेप्स, एक्सप्रेशंस और फ्लो को देखकर फैंस लगातार तारीफ कर रहे हैं. वीडियो इंस्टाग्राम के एक्सप्लोर पेज पर लगातार ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो पर लाखों में लाइक्स हैं.

सोनाली का वायरल वीडियो

तीसरा वीडियो तो मानो सोशल मीडिया पर विस्फोटक तरीके से वायरल हो गया है. हर मिनट लाइक्स और कमेंट्स बढ़ रहे हैं. कई यूज़र्स सोनाली की एनर्जी और ऑन-स्क्रीन प्रेज़ेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ फैंस उनसे और ज्यादा कंटेंट पोस्ट करने की मांग कर रहे हैं.

विवाद के बाद फॉलोअर्स में जबरदस्त बढ़ोतरी

MMS विवाद के बाद लोगों ने भले ही दोनों को ट्रोल किया हो, पर फॉलोअर्स की रफ्तार रुकी नहीं, बल्कि कई गुना बढ़ गई. कुछ ही दिनों में सोफिक SK के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स 4.96 लाख के पार पहुंच गए. लोग विवाद से ज्यादा उनके नए वीडियोज़ और कंटेंट में दिलचस्पी लेने लगे.

Similar News