संजय राउत ने बता दिया कौन होगा महाराष्‍ट्र का CM, शिवसेना-NCP को कहा मोदी-शाह का गुलाम

एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के CM पद से इस्तीफा दे दिया है. इसी कड़ी में अगली सरकार के गठन तक वह कार्यवहक CM के रूप में नियुक्त रहने वाले हैं. इस बीच विपक्ष के संजय राउत ने बीजेपी और एकनाथ शिंदे समेत गठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने शिंदे और अजीत पवार गुट को बीजेपी का गुलाम बताया.;

Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब सभी को नए CM का इंतजार है. नए मुख्यमंत्री के सिलेक्शन पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. इस बीच शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने इस पर बीजेपी महायुति गठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने अजीत पवार समेत एकनाथ शिंदे की पार्टी को बीजेपी की छोटी कंपनी करार किया.साथ ही अगला सीएम कौन होगा इसपर भी खुलकर बात की.

संजय राउत ने यह दावा करते हुए कहा कि महायुति गठबंधन ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए एक स्वतंत्र उम्मीदवार को चुनने की शिवसेना और राकांपा की क्षमता को "सीमित" कर दिया है.

शाह-मोदी करेंगे CM पद का फैसला

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के CM पद का फैसला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फैसला करेंगे. राउत ने दावा करते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे और अजीत पवार अपनी पार्टियों के लिए खुद फैसले नहीं ले सकते. ये दोनों पार्टियां शाह और पीएम मोदी की गुलाम है और बीजेपी की छोटी कंपनिया हैं.

पार्टी तोड़ने में माहिर हैं

वहीं एक बार फिर बीजेपी पर पार्टी तोड़ने का आरोप लगाते हुए संजय राउत ने कहा कि सरकार बनाने के लिए BJP बहुमत से कुछ सीटे पीछे हैं. लेकिन मैं इससे सहमत हूं कि उनके पास पावर है कि अगर उनके पास बहुमत है तो वे बहुमत के लिए एकनाथ शिंदे और अजित पवार की पार्टियों को तोड़ सकते हैं, वे इसमें एक्सपर्ट हैं, यह पहले भी महाराष्ट्र में देखा जा चुका है. वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने देवेंद्र फणडवीस के मुख्यमंत्री बनने को लेकर सहमति जताई है. राउत ने कहा कि मेरे हिसाब से बीजेपी का ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए जो आंकड़ा बीजेपी की पास है, फडणवीस को ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए.

BJP को मिली इतनी सीट्स

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 132 सीटों का आंकड़ा पार किया है. वहीं शिंदे गुट की शिवसेना ने 57 सीटें इस चुनाव हासिल की. बात करें NCP की तो उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की एनसीपी पार्टी 41 सीटों पर सिमट गई. इस जीत को लेकर ही संजय राउत ने कहा कि मेरे हिसाब से बीजेपी का ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए.

Similar News