S*# एजुकेटर Seema Anand के सपोर्ट में उतरे यूजर्स, सोशल पर बोले-इसे शर्म से नहीं देखना चाहिए

इन दिनों सोशल मीडिया पर सेक्स एजुकेटर सीमा आनंद की खूब चर्चा हो रही है. जबसे उनका एक पॉडकास्ट सामने आया है जिसमें उन्होंने ग्रुप सेक्स जैसे मुद्दों पर बात की और अपने पति को चीट करने वाला बयान दिया तबसे हर कोई उनको ट्रोल करने में लगा था. अक्सर सेक्स जैसे मुद्दों पर भारत में जल्दी से कोई ऑन कैमरा बोलना नहीं चाहता है लेकिन सीमा आनंद ने जिस बेबाक तरीके से अपनी बात को समझाया.अब सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स उनके सपोर्ट में उतर आए हैं. जो लोग सीमा आनंद को ट्रोल कर रहे थे अब उनको जवाब देने के लिए कुछ यूजर्स खड़े हो गए. सीमा आनंद के सपोर्ट में अब कई यूजर्स तरह-तरह की पोस्ट शेयर कर रहे हैं.;

( Image Source:  X/ @patakhalady @Surendr0032083 )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

इन दिनों सोशल मीडिया पर सेक्स एजुकेटर सीमा आनंद की खूब चर्चा हो रही है. जबसे उनका एक पॉडकास्ट सामने आया है जिसमें उन्होंने ग्रुप सेक्स जैसे मुद्दों पर बात की और अपने पति को चीट करने वाला बयान दिया तबसे हर कोई उनको ट्रोल करने में लगा था. अक्सर सेक्स जैसे मुद्दों पर भारत में जल्दी से कोई ऑन कैमरा बोलना नहीं चाहता है लेकिन सीमा आनंद ने जिस बेबाक तरीके से अपनी बात को समझाया

अब सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स उनके सपोर्ट में उतर आए हैं. जो लोग सीमा आनंद को ट्रोल कर रहे थे अब उनको जवाब देने के लिए कुछ यूजर्स खड़े हो गए. सीमा आनंद के सपोर्ट में अब कई यूजर्स तरह-तरह की पोस्ट शेयर कर रहे हैं.

सीमा आनंद के सपोर्ट में उतरे यूजर्स

कई दिनों से हो रही ट्रोलिंग के बाद अब यूजर्स सीमा आनंद और उनकी सोच का सपोर्ट कर रहे हैं. लोग अब उनके बेबाक तरीके से सेक्स को लेकर बातचीत करने की सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने पोस्ट शेयर करके लिखा कि 'सीमा आनंद से दिक्कत ये है कि 63 साल में भी सेक्सी दिखती हैं जबकि भारतीय परिवेश में 63 साल मतलब एक बूढी नीरस स्त्री जो अपने दिन गिन रही है. वो दादी नानी तो हो सकती है मगर फिट और प्रेजेंटेबल नहीं, दिक्कत लोगो की सोच में ही है... जो अब बदलनी चाहिये.'

वहीं दूसरे यूजर ने पोस्ट शेयर कर लिखा कि 'सीमा आनंद एक सेक्स एजुकेटर हैं जो सेक्स को नैचुरल मानती हैं. एक पॉडकास्ट में उन्होंने अपने निजी अनुभव साझा किए और कहा कि सेक्स जीवन का ज़रूरी हिस्सा है, इसे शर्म से नहीं देखना चाहिए. मर्द समाज हाय तोबा इसलिए कर रहा है एक महिला सेक्स पर खुल कर कैसे बात कर सकती है! वो भी 60+महिला!'

तीसरे यूजर ने लिखा कि 'आज वो भी मर्द सीमा आनंद के खिलाफ हैं, और उनके खुले विचारों पर सलाह दे रहे हैं ऐसी बात करना सोशल मीडिया पर शोभा नहीं देता है...जो हर लड़की को देखकर के हम बिस्तर होना चाहते हैं.' इस तरह की काफी पोस्ट अब सीमा आनंद के सपोर्ट में यूजर्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

कहां रहती है सीमा आनंद?

सीमा आनंद का जन्म वैसे तो भारत में हुआ था, लेकिन अब वे ब्रिटेन में रहती हैं. सीमा आनंद एक लेखिका, स्टोरीटेलर और सेक्स एजुकेटर हैं, वो खुलकर कहती है ये काम वासना नैचुरल है गंदा नहीं. अब उनको लेकर यूजर्स दो भागों में बंटता हुआ दिखाई दे रहा है.

Similar News