कांग्रेस को सपा ने दी 'संजीवनी', अखिलेश यादव के बयान के बाद अब क्या करेंगे AAP और उमर अब्दुल्ला?

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन के टूटने की आशंकाओं को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन बरकरार है. यह गठबंधन बीजेपी के खिलाफ क्षेत्रीय दलों को एकजुट करने के लिए बनाया गया था. अखिलेश ने कहा कि सपा इंडिया गठबंधन को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है. वह बीजेपी के खिलाफ लड़ने वाले दलों के साथ मजबूती से खड़ी है.;

( Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 12 Jan 2025 4:34 PM IST

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 12 जनवरी को बड़ा बयान दिया. उन्होंने इंडिया गुट में आंतरिक कलह की आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा कि हमारा गठबंधन बरकरार है. यह गठबंधन बीजेपी के खिलाफ क्षेत्रीय दलों को एकजुट करने के लिए बनाया गया था.

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा इंडिया गठबंधन को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है. वह बीजेपी के खिलाफ लड़ने वाले दलों के साथ मजबूती से खड़ी है.

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने गठबंधन के व्यापक उद्देश्य को दोहराते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन देश की आत्मा की रक्षा के लिए बनाया गया था, न कि केवल लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए. इस गठबंधन ने चुनाव में मजबूत प्रदर्शन किया, जिससे कई क्षेत्रों में इसने बीजेपी के प्रभुत्व को रोक दिया. उन्होंने कहा कि भविष्य का रास्ता गठबंधन के सभी नेताओं द्वारा सामूहिक रूप से तय किया जाएगा.

उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा?

इससे पहले, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष व जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि इंडिया गठबंधन के लिए कोई समय सीमा नहीं तय की गई थी. दुर्भाग्य से इंडिया ब्लॉक की कोई बैठक नहीं बुलाई जा रही है. इसलिए नेतृत्व और एजेंडे के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है. इसके साथ ही यह भी स्पष्ट नहीं है कि हम आगे बढ़ेंगे या नहीं. उन्होंने उम्मीद जताई कि दिल्ली चुनाव के बाद इंडिया गुट की बैठक होगी और यह स्पष्ट किया जाएगा कि यह गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए नहीं बनाया गया है.

संजय राउत ने कांग्रेस पर बोला हमला

शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने चुनावों के बाद एकता को बनाए रखने में नाकाम रहने के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा, मैं उमर अब्दुल्ला की चिंताओं से सहमत हूं. हमने लोकसभा चुनाव में आशा के अनुरूप रिजल्ट हासिल किए थे तो कांग्रेस की जिम्मेदारी थी कि वह गठबंधन को एकजुट रखे और आगे के लिए एक सुसंगत रास्ता तैयार करे. अब्दुल्ला, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल जैसे सभी नेता कहते हैं कि अब इंडिया गठबंधन का कोई अस्तित्व नहीं है.

राउत ने कहा कि महाविकास आघाड़ी का गठन विधानसभा चुनाव के लिए, जबकि इंडिया गठबंधन का गठन लोकसभा चुनाव के लिए किया गया था. स्थानीय निकाय चुनाव पार्टी कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाने और जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए होते हैं. उन्होंने गठबंधन के भविष्य को लेकर हो रहीं चिंता पर कहा कि मैंने या मेरी पार्टी ने कभी नहीं कहा कि इंडिया ब्लॉक या एमवीए को भंग कर देना चाहिए.

दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ रही AAP

बता दें कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल अकेले दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने इंडिया गठबंधन से नाता तोड़ लिया है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच में है. हालांकि, उन्होंने समर्थन के लिए अखिलेश यादव, ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे जैसे नेताओं के समर्थन के लिए आभार भी व्यक्त किया. 

Similar News