Begin typing your search...

PM मोदी और शाह में कौन है सख्त? CM फडणवीस ने किया खुलासा, शरद पवार को बताया - तेजतर्रार

Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल भरे दौर के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ठाकरे परिवार के साथ बीजेपी के संबंधों को स्पष्ट किया है. उन्होंने राज ठाकरे को अपना दोस्त बताया है, जबकि उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे दुश्मन नहीं हैं.

PM मोदी और शाह में कौन है सख्त? CM फडणवीस ने किया खुलासा, शरद पवार को बताया - तेजतर्रार
X
Devendra Fadnavis
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 11 Jan 2025 1:49 PM IST

Devendra Fadnavis: सरकार बनने तक आर-पार, सत्ता मिली तो मेल-मिलाप... राजनीति अपने इन्हीं दोहरे नीति के लिए जाना जाता है, जहां राजनेता पर्दे के पीछे मोहब्बत की दुकान चलाते हैं और बाहर से जनता को 'सांप और नेवला की लड़ाई' दिखाते हैं. महाराष्ट्र की राजनीति में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और फिर सत्ता पर अपने CM को बैठाने में भी कामयाब रही. इस बीच सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ठाकरे परिवार के साथ भाजपा के संबंधों को स्पष्ट किया है. वहीं शरद पवार को तेजतर्रार नेता बताया है.

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'पहले उद्धव ठाकरे दोस्त थे और अब राज ठाकरे दोस्त हैं, लेकिन उद्धव ठाकरे शत्रु नहीं हैं.' उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बारे में उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा था कि वह बदले की राजनीति में शामिल नहीं होंगे. बता दें कि भाजपा और शिवसेना के अलग होने के बाद उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई राज ठाकरे BJP के काफी करीब आ गए.

पीएम मोदी और अमित शाह में कौन है सख्त?

जब फडणवीस से पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या गृह मंत्री अमित शाह में से कौन ज़्यादा सख्त है, तो उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बहुत अनुशासन में रहने वाले पॉलिटिशियन हैं, जबकि कभी-कभी कोई अमित शाह को किसी बात पर मना सकता है.

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा को भारी जनादेश मिलने के बाद जब यह प्रस्ताव रखा गया कि मुख्यमंत्री भाजपा से होगा तो सहयोगी एकनाथ शिंदे ने कुछ ही मिनटों में सहमति दे दी.

'शरद पवार हैं तेजतर्रार'

देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा, 'शरद पवार साहब बहुत तेजतर्रार हैं, उन्होंने इसका अध्ययन किया होगा और महसूस किया होगा कि RSS एक नियमित राजनीतिक शक्ति नहीं बल्कि एक राष्ट्रवादी शक्ति है. इसीलिए उन्होंने RSS की तारीफ की होगी. उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ भी हो सकता हैं. उनके इस बयान से साफ लगता है कि राजनीति में खाने के दांत कुछ और दिखाने के दांत कुछ होते हैं.

India News
अगला लेख