'बंटेंगे तो कटेंगे' का RSS ने भी किया समर्थन, दत्तात्रेय होसबले ने बांग्लादेश के हिंदुओं को पलायन न करने की दी सलाह

सीएम योगी के बयान कटेंगे तो बटेंगे के सवाल पर RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि समाज एकजुट होकर नहीं रहेगा तो आजकल की भाषा में कहें तो कटेंगे तो बंटेंगे हो सकता है. मुद्दा यही है कि समाज की एकता में ही बल है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 26 Oct 2024 5:39 PM IST

यूपी के मथुरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक हुई. इस बैठक में RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले शामिल हुए. सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने कहा कि ब्रज की सांस्कृतिक विद्या को जानने का अवसर मिला. हमने आरएसएस की पिछली मार्च प्रतिनिधि सभा की बैठक समीक्षा की.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी के बयान कटेंगे तो बटेंगे के सवाल पर RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि समाज एकजुट होकर नहीं रहेगा तो आजकल की भाषा में कहें तो कटेंगे तो बंटेंगे हो सकता है. मुद्दा यही है कि समाज की एकता में ही बल है. समाज में जाति भाषा अगड़ा पिछड़ा से भेद करेंगे तो हम कटेंगे, इसीलिए एकता जरूरी है.

उन्होंने कहा कि समाज में जाति और भाषा के आधार पर भेदभाव से हिंदू समाज कमजोर होगा और इसकी एकता लोक कल्याण के लिए आवश्यक है. हिंदुओं की एकता से ही सुख-शांति संभव है और इसे तोड़ने के लिए बाहरी शक्तियां सक्रिय हैं, इसलिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है.

बांग्लादेशी हिंदू न करें पलायन

दत्तात्रेय होसबले ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भारत सरकार की कोशिश को लेकर अपना समर्थन जताया है. उनका कहना है कि हिंदू समुदाय को बांग्लादेश में ही रहना चाहिए. बेहतर यह रहेगा कि उन्हें वहां से पलायन नहीं करना चाहिए. होसबले ने यह भी कहा कि बांग्लादेश का हमारे इतिहास में योगदान और हिंदू राष्ट्र के रूप में उसकी महत्ता भी उल्लेखनीय है, इसलिए हिंदुओं की सुरक्षा का आश्वासन मिलना चाहिए.

दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि वायनाड के लैंडस्लाइड के दौरान संघ के 1000 कार्यकर्ताओं ने हिंदू और मुस्लिम परिवारों के लिए समान रूप से सेवा कार्य किया. मुस्लिमों के अंतिम संस्कार में परिवारों की सहायता की. उन्होंने बताया कि इस बैठक में समाज की चुनौतियों पर भी विचार किया गया है.

Similar News