Road Accident: आंध्र प्रदेश के घाट रोड पर बस पलटने से 9 लोगों की मौत, कई घायल; CM नायडू बोले- यह दिल दहला देने वाला

आंध्र प्रदेश के ASR जिले में चिंतूरू-भद्राचलम घाट रोड पर एक बस पलटने से 9 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए. सीएम नायडू ने हादसे को 'दिल दहला देने वाला' बताया. इसी बीच, अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ ज़िले में एक मिनी ट्रक के गहरी खाई में गिरने से असम के 21 लोगों के मारे जाने की आशंका है. हादसे पहाड़ी क्षेत्रों में फिसलन और कठिन सड़कों के कारण हुए बताए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल हादसे पर शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख, जबकि घायलों के लिए 50,000 रुपये सहायता की घोषणा की है.;

( Image Source:  Sora_ AI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 12 Dec 2025 8:52 AM IST

Andhra Pradesh bus accident, Arunachal Pradesh road accident: आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू (ASR) के पास शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. चिंतूरू और भद्राचलम के बीच घाट रोड पर एक बस के पलट जाने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

ASR ज़िला कलेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि घायलों को तुरंत भद्राचलम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है.

सीएम नायडू ने हादसे को बताया 'दिल दहला देने वाला'

आंध्र प्रदेश के CM एन चंद्रबाबू नायडू ने X पर पोस्ट कर कहा, "चित्तूर ज़िले के अल्लूरी सीताराम राजू के पास यात्रियों को ले जा रही एक प्राइवेट बस के एक्सीडेंट ने हमें बहुत झकझोर दिया है. यह दिल दहला देने वाला है कि इस एक्सीडेंट में कई जानें चली गईं. मैंने एक्सीडेंट के बारे में अधिकारियों से बात की है और प्रभावित लोगों को दी जा रही मदद के बारे में जानकारी इकट्ठा की है. मैंने अधिकारियों को घायलों को बेहतर मेडिकल मदद दिलाने के लिए सभी ज़रूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है. सरकार एक्सीडेंट में जान गंवाने वालों के परिवारों के साथ खड़ी रहेगी."

अरुणाचल प्रदेश में 21 लोगों की मौत

उधर, अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ ज़िले में एक और भयावह सड़क हादसे की जानकारी सामने आई है. यहां असम के तिनसुकिया ज़िले के रहने वाले 22 लोग एक मिनी ट्रक में यात्रा कर रहे थे, जो हायुलियांग–चगलागम रोड पर खाई में गिर गया. तिनसुकिया के एसएसपी मयंक कुमार ने बताया कि अब तक मिली जानकारी के अनुसार 21 लोगों के मारे जाने की आशंका है, जबकि केवल एक व्यक्ति जीवित बच पाया है.

8 दिसंबर को हुआ हादसा

हादसा 8 दिसंबर को हुआ था. प्राथमिक जांच में पता चला है कि ट्रक पहाड़ी रास्ते पर फिसला और गहरी खाई में जा गिरा. सभी लोग हायुलियांग में कंस्ट्रक्शन वर्क के लिए जा रहे थे.

पीएम मोदी ने हादसे पर जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को PM राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की सहायता और घायलों के लिए 50,000 रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की. PMO की ओर से जारी बयान में कहा गया,'अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ ज़िले में हुए हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

Similar News